जीवनशैली विदेश

2 साल के बच्चें ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहुंचा कार्टर एवरेस्ट बेस कैंप

नई दिल्ली (New Delhi)। कहते हैं जिस उम्र में बच्चों की खेलना और खाना चाहिए, लेकिन इस उम्र में ब्रिटिश के एक बच्चें ने दुनियाभर में अपना नाम कमा लिया हैं। दरअसल, दो साल के बच्चे Tot Carter ने सबसे कम उम्र में दुनिया का पर्वतारोही बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है। जो एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र का बच्चा बन चुका है। हालांकि इससे पहले Czech Republic नाम के 4 साल बच्चे ने एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचकर सबको हैरान कर दिया था। वहीं Tot के इस खिताब को जीतने वाले इस बच्चें की बकायदा पूरी ट्रेनिंग दी गई थी। इसके अलावा समय-समय पर बच्चें की हेल्थ चेकअप और खून जांच की जाती थी। उसको बर्फ में स्नान कराया जाता था।



एशिया के ट्रिप पर था परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Tot Carter अपने माता-पिता के साथ एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचा है। मीडिया को दिए बयान में कार्टर के पिता Ross ने कहा कि “वह अपनी पूरी फैमिली के साथ पूरे एशिया के एक साल के ट्रिप पर हैं। यह बात 25 अक्टूबर 2023 की है जब मैं पत्नी Jade और बेटे के साथ नेपाल के साउथ साइट पर जमीन से 17598 फीट ऊंचाई के बेस कैंप तक पहुंच गए थे।

आगे बच्चें के पिता ने कहा कि वह स्कॉटलैंड के Glasgow शहर के रहने वाले हैं और एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर का काम करते हैं। हमारा ट्रिप एक साल का था, जिसमें हम श्रीलंका, नेपाल और मालदीव समेत कई अन्य जगह घूमने गए। इन सब के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से अच्छी तरह ट्रेनिंग ली थी और पहले टोट को इसके लिए पूरी तरह तैयार किया था।

कार्टर को नहीं हुई कोई परेशानी
Ross के मुताबिक, बेस कैंप जाने से पहले टोट की खून जांच और अन्य हेल्थ चेकअप कराएं गए हैं। जब हम बेस कैंप की तरह बढ़ रहे थे तो टोट को तो किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, लेकिन उन्हें और पत्नी Jade को मोशन सिकनेस हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रिप के लिए हम पूरी तैयारी करके गए थे। इसके लिए हमने रास्ते में ठंड से बचने के लिए जैकेट और सोने के लिए टेंट साथ लेकर गए थे।

Share:

Next Post

CM हेमंत सोरेन के दिल्‍ली स्थित आवास पर पहुंची ED की टीम, अलर्ट पर झारखंड पुलिस

Mon Jan 29 , 2024
रांची: जमीन घोटाला (land scam) मामले में ईडी की टीम लगातार सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को समन जारी कर उन्हें मामले में पूछताछ के लिए बुला रही है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, ईडी की टीम सीएम हेमंत के दिल्ली (Delhi) स्थित आवास पहुंच गई है. सूत्रों से मिली […]