देश राजनीति

20 हजार टेलीकॉलर्स तैयार, दिन-रात करेंगे भाजपा का प्रचार

कॉल सेंटरों से सत्ता की हैट्रिक का प्लान

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2024 की चुनावी जंग कॉल सेंटर के जरिए जीतने का प्लान बनाया है। इसके लिए पार्टी देशभर में बड़ी संख्या में कॉल सेंटर खोलेगी। इसके जरिए 20 हजार युवाओं की फौज दिन-रात मोदी सरकार और बीजेपी के लिए सियासी जमीन तैयार करने का काम करेगी।


पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए 225 से ज्यादा कॉल सेंटर खोलने की तैयारी की है। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) खुद देश के कोने-कोने से आने वाले पार्टी के कॉल सेंटर संयोजकों को मार्गदर्शन देंगे। कॉल सेंटर का काम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल देख रहे हैं। हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राष्ट्रीय महासचिव की हुई बैठक में बंसल ने कॉल सेंटर खोलने को लेकर जानकारी रखी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि पार्टी के 225 कॉल सेंटरो पर करीब 18 से 20 हजार कॉलर्स 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। इन सभी कॉल सेंटरों के लिए सॉफ्टवेयर और टेक्निकल सपोर्ट मुहैया कराने वाली जार्विस नामक कंपनी भी तैयार रहेगी

Share:

Next Post

अब Google से आसान भाषा में मिलेगा जवाब, AI से गूगल सर्च हुआ भारत में लॉन्च

Fri Sep 1 , 2023
नई दिल्ली: AI पावर्ड गूगल सर्च को इस साल मई में गूगल के एनुअल मेगा-इवेंट यानी Google I/O के दौरान पेश किया गया था. अब ये अपग्रेडेड गूगल सर्च भारत और जापान में भी उपलब्ध हो गया है. पहले ये फीचर केवल US में ही उपलब्ध था. कंपनी ने एक हालिया ब्लॉग पोस्ट में SGE […]