इंदौर न्यूज़ (Indore News)

24 घंटे में 223 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे


इंदौर। इंदौर में जहां हर 24 घंटे में 350 से अधिक कोरोना मरीज मिलने लगे हैं, वहीं उपचाररत मरीजों का आंकड़ा भी 5 हजार से अधिक हो गया है। बीते 24 घंटे में 223 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे, तो 379 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज और सामने आ गए। हालांकि इनमें से आधे से ज्यादा का इलाज होम आइसोलेशन में ही करवाया जाएगा। अभी जो कुल 17161 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें से 11 हजार 536 पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। वहीं संस्थागत क्वारेंटाइन, जो मेरिज गार्डन, होस्टल-होटलों में रहा उनमें भी 6 हजार 360 अभी तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए और 24 घंटे में 17 और ऐसे लोगों को घर भिजवाया गया है। 2 लाख 52 हजार से ज्यादा टेस्ट भी इंदौर में हो चुके हैं। अभी आरटीपीसीआर की बजाय रैपिड एंटीजन टेस्ट अधिक किए जा रहे हैं, जिनकी संख्या 36 हजार से अधिक हो चुकी है और लगभग 800 से ज्यादा पॉजिटिव इसी टेस्ट से मिल गए, लेकिन इन दिनों निजी लैब में भी बड़ी संख्या में टेस्टिंग हो रही है। रोजाना निजी लैब में ही 400 से ज्यादा लोग टेस्ट करवाने पहुंच रहे हैं। कल रात जो नए पॉजिटिव सामने आए उनमें 60 प्रतिशत से ज्यादा निजी लैब के परिणाम स्वरूप सामने आए हैं।

Share:

Next Post

कोरोना की क्रोनोलॉजी समझें इंदौरी... बढक़र ही घटेंगे मरीज

Mon Sep 14 , 2020
– अग्निबाण विश्लेषण.. सिर्फ खुद का बचाव ही अब एक मात्र उपाय… अप्रैल-मई की सख्ती से रोका सामुदायिक संक्रमण अब फैलने लगा इंदौर, राजेश ज्वेल। जिस सामुदायिक संक्रमण या पीक से अभी तक इंदौरी बचे थे वह अब नजर आ रहा है। दुनियाभर में कोरोना की क्रोनोलॉजी जो अभी तक तमाम विशेषज्ञों को समझ में […]