इंदौर न्यूज़ (Indore News)

23 उर्वरक व्यापारियों के लाइसेंस निलंबित, 14 के खिलाफ एफआईआर भी करवाई दर्ज


इंदौर। किसानों को खाद, यूरिया उपलब्ध होने में कोई परेशानी ना हो इसके निर्देश शासन ने सभी जिला कलेक्टरों को भिजवाए हैं। उर्वरक के भंडारण और विक्रय पर सख्त निगरानी रखने को भी कहा गया है, जिसके चलते 23 उर्वर व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त किए गए। दो के भंडार गृह सीज करने के अलावा 14 के खिलाफ पुलिस एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। अभी उपचुनावों के चलते शिवराज सरकार किसानों की किसी भी तरह की नाराजगी को अनदेखी नहीं करना चाहती है।
सभी जिलों में खाद-यूरिया वितरण व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिये जिला कलेक्टर्स एवं विभागीय अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश भी दिये गये है। उक्त कार्यवाही के चलते प्रदेश में उर्वरक का अवैध भण्डारण करने वालों के खिलाफ पुलिस में 14 एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई, वहीं दूसरी ओर 9 प्रकरणों में लायसेंस निरस्त किये गये, 23 प्रकरणों में लायसेंस निलंबित कर 2 प्रकरणों में उर्वरक भण्डारण सीज किया गया। उपलब्धता के अनुसार किसानों को खाद-बीज वितरण विक्रय करने के अभियान में राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण भी करवाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाई जा रही अनियमित्ताओं के लिये संबंधित व्यक्ति एवं संस्था के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के साथ कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है। धार जिले के 85 विक्रय केन्द्रों में किये गये निरीक्षण में अवैध भण्डारण के एक प्रकरण में एफ.आई.आर. की कार्यवाही, पांच लायसेंस निरस्त करने और 3 प्रकरणों में लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार खण्डवा जिले में 26 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में अनियमित्ताओं के कारण 3 संस्थाओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गये। बड़वानी जिले में 26 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में यूरिया का अवैध भण्डारण करने पर एक प्रकरण में एफ.आई.आर. और 3 प्रकरणों में लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई। छतरपुर जिले में 22 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में उर्वरक का अवैध भण्डारण करने के एक प्रकरण में एफ.आई.आर. दर्ज की गई। छिन्दवाड़ा जिले में 154 विक्रय केन्द्रों पर किये गये निरीक्षण के दौरान अवैध भण्डारण करने पर तीन एफ.आई.आर. दर्ज की गई। बिना बिल के उर्वरक विक्रय करने पर एक लायसेंस निरस्त कर 3 प्रकरणों में निलंबन की कार्यवाही की गई। सिवनी जिले में 105 विक्रय केन्द्रों पर किये गये निरीक्षण में यूरिया अवैध भण्डारण के 2 प्रकरणों में एफआईआर व 2 प्रकरणों में उर्वरक भण्डारण सीज कर एफ.आई.आर. की कार्यवाही और 1 प्रकरण में निलंबन की कार्यवाही की गई। नरसिंहपुर जिले के 122 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में यूरिया के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर एक एफ.आई.आर. और 2 प्रकरणों में निलंबन की कार्यवाही की गई है। बैतूल जिले के 82 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में यूरिया के अवैध भण्डारण के 1 प्रकरण में लायसेंस निलंबित किया गया।

Share:

Next Post

कोर्ट में फिर आठ जज करेंगे सुनवाई

Mon Jul 20 , 2020
इंदौर। जिला कोर्ट में आज से फिर आठ जज ही रिमांड मामलों की सुनवाई करेंगे। पहले जजों की संख्या आठ से घटाकर दो ही कर दी गई थी। अब पुन: पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक जिला कोर्ट में रोजाना चार अपर सत्र न्यायाधीश […]