इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में दौड़ेंगी 250 नई सिटी बसें


एआईसीटीएसएल प्रबंधन ने जारी किए टेंडर…पहले से जारी टेंडर के तहत 400 बसें भी अगले माह से आना शुरू होंगी
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इंदौर की लाइफ लाइन (Life Line) कही जाने वाली सिटी बसों (City Buses) के काफिले में 250 नई और बसें जुड़ेंगी। इनमें से 100 बसें एसी तो 150 नॉन-एसी (Non-ACE) होंगी। इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट प्रबंधन (City Transport Management) ने हाल ही में इन बसों के लिए टेंडर जारी किए हैं। इसके साथ ही पहले से जारी 400 बसों के टेंडर के तहत बसें सितंबर से आना शुरू होंगी।
एआईसीटीएसएल (AISTSL) के सीईओ संदीप सोनी (CEO Sandeep Soni)  ने बताया कि शहर में अनलॉक (Unlock) के साथ ही एक बार फिर यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने लगी है। इसे देखते हुए पहले से टेंडर की गई 400 बसों को सितंबर से बुलवाया जा रहा है। वहीं हाल ही में प्रबंधन ने 250 नई बसों के भी टेंडर किए हैं। इनमें से 100 एसी बसें होंगी। ये बसें 2022 के मध्य तक शहर में आना शुरू होंगी।


शहर के बाहरी क्षेत्रों को कवर करने पर होगा फोकस
सोनी ने बताया कि इन बसों के साथ शहर के बाहरी क्षेत्रों को कवर करने पर फोकस किया जाएगा। इनमें से ज्यादातर बसें बायपास, सुपर कॉरिडोर से लेकर खंडवा रोड सहित आसपास के क्षेत्रों से शहर को जोडऩे के लिए चलाई जाएंगी। इससे लगातार फैल रहे शहर की नई कॉलोनियों के लोगों को भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का फायदा मिल सकेगा।


शहर में बसों की संख्या हो जाएगी 1000 के पार
शहर में इस समय 395 बसों का संचालन हो रहा है। वहीं साल के अंत तक 400 नई बसें भी आ जाएंगी। इसके बाद नए टेंडर के तहत 2022 के मध्य तक 250 बसें भी आ जाएंगी। इस तरह 2022 में इंदौर में चलने वाली बसों की संख्या 1045 तक पहुंच जाएगी, जिससे हर क्षेत्र में यात्रियों को बेहतर लोक परिवहन की सुविधा मिल सकेगी।


कम प्रदूषण के साथ ज्यादा आराम
ये सभी बसें बीएस-6 इंजन नॉम्र्स की होंगी और सीएनजी से संचालित होंगी। इससे ये बहुत कम प्रदूषण फैलाएंगी। इसके साथ ही 32 सीटर क्षमता की ये बसें काफी आरामदायक होंगी, जिससे यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो सकेगा। इन बसों में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा जैसी सभी सुविधाएं भी होंगी।
अगले महीने से आएंगी 400 बसें
लॉकडाउन (lockdown)  से पहले शहर में 400 नई सीएनजी बसें शुरू करने के लिए टेंडर जारी किए गए थे। बसें अप्रैल 2020 से आना थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण प्रोजेक्ट अटक गया था। सोनी ने बताया कि ये बसें भी सितंबर से आना शुरू होंगी। शुरुआत में 25 या 50 बसों का पहला लॉट आएगा।

Share:

Next Post

HDFC ग्राहकों के लिए 18 बंद रहेंगी बैंक की ये सेवाएं

Sat Aug 21 , 2021
नई दिल्ली। अगर एचडीएफसी HDFC Bank बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को एक ई-मेल भेजा है। बता दें कि देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों को वीकेंड पर कुछ परेशानी हो सकती है. बैंक ने सूचना […]