बड़ी खबर

तमिलनाडु के धारापुरम में 27 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित


चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुपुर (Tirupur) जिले के धारापुरम (Dharapuram) के एक निजी स्कूल के 27 स्कूली छात्र (27 school students) कोरोना से संक्रमित (Corona infected) पाये गये हैं। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 374 नमूनों का टेस्ट किया गया और उनमें से 27 का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। स्कूल ने 10वीं कक्षा के दो छात्रों को कोविड जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में उन्हें सरकारी अस्पताल, धारापुरम में भर्ती कराया गया, जिसके बाद स्कूल ने छात्रों का टेस्ट करने का फैसला किया।

स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि पॉजिटिव वाले दो छात्रों को छोड़कर, बाकी 25 छात्रों में अधिक लक्षण थे और उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, स्कूल सैनिटाइजेशन के लिए एक सप्ताह तक बंद रहेगा। विभाग ने यह भी कहा कि यह सरकारी और निजी दोनों स्कूलों की नियमित निगरानी करेगा कि क्या वे कोविड -19 पर मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।

तमिलनाडु शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे टीकाकरण और सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में माता-पिता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

Share:

Next Post

डाइट में शामिल करे कच्चा खजूर, सेहत में मिलेंगे ये 6 फायदे

Thu Dec 2 , 2021
नई दिल्ली। ज्यादातर लोग पके हुए मीठे खजूर खाना पसंद करते हैं, लेकिन कच्चे खजूर (raw dates) का सेवन भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें पके हुए खजूर की तुलना में कम कैलोरी होती है। फर्टिलिटी (Fertility) से जुड़ी समस्या, इम्युनिटी (Immunity) को मजबूत करने, हार्ट हेल्थ और एनीमिया (anemia)  की समस्या में […]