इंदौर न्यूज़ (Indore News)

28 नए मरीज हरिजन कॉलोनी और गाडराखेड़ी में मिले

– 137 कोरोना मरीज 51 क्षेत्रों के सामने आए… 7 नए क्षेत्रों में भी खुला खाता
– 23 मरीज मिलने के बाद उषा फाटक की गलियां बंद
इंदौर। कल कोरोना मरीजों की सूची में जहां 7 नए क्षेत्र जुड़ गए वहीं उषा फाटक क्षेत्र से 23 और हरिजन कालोनी और गाडऱाखेड़ी क्षेत्र से 28 मरीज मिले हैं। इनमें हरिजन कालोनी क्षेत्र के 18 तो गाडराखेड़ी के 10 मरीज शामिल है। आज की सूची में जो नए 7 क्षेत्र जुड़े हैं उनमेें किंग्स पार्क कालोनी के साथ ही कल्याण संपत गार्डन, सागरकुटी, प्रताप नगर, सुखदेव विहार कालोनी, व्यंकटेश नगर एक्सटेंशन, डालिया बाजार और आईआईटी केम्पस सिमरोल शामिल है।
कल कुल 51 क्षेत्रों से 137 मरीजों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इन कोरोना मरीजों में सर्वाधिक मरीज उषा फाटक जेलरोड क्षेत्र के हैं। इस क्षेत्र मेें 23 मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दिए जाने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को क्वारेंटाइन भी किया गया है। बताया जाता है कि केवल 2 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने के बाद की गई जांच में मरीजों की संख्या बढक़र 23 हो गई है। इसी तरह साउथ गाडराखेड़ी में एक साथ 10 मरीज मिलने से हडक़ंप मच गया। इसके अलावा एक बार फिर साउथ तोड़ा क्षेत्र की घनी बस्तियों से लिए गए सेम्पल में 6 नए मरीज मिले हैं। वहीं अरिहंत नगर, अयोध्या नगर सोमनाथ की चाल, वैष्णव विद्यापीठ और खजराना क्षेत्र से 3-3 मरीज मिले हैं। इसके अलावा वसंत विहार कालोनी की पॉश लोकेलिटी से भी 4 मरीजों की आमद हुई है। आज जिन 7 नए क्षेत्रों में मरीज मिले हैं उनमें सुखदेव विहार कालोनी से एक साथ 6, कल्याण संपत से 3, सागौर कुटी से 3, सिमरोल कैम्पस से 2 एवं अन्य क्षेत्रों से 1-1 मरीज मिले हैं। सभी क्षेत्रों में अभी भी कोरोना मरीजों की जांच की जा रही है।
37 इलाकों में मिले एक-दो मरीज
कल 51 क्षेत्रों मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जहां 14 इलाकों में मरीजों की संख्या 3 से लेकर 23 थी वहीं 37 इलाके ऐसे हैं, जहां केवल 1 या 2 मरीज मिले। इनमें भी 8 इलाकों में मरीजों की संख्या 2 थी वहीं 29 इलाकों में केवल 1-1 मरीज मिला है। अब इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के टेस्ट कराए जाएंगे।

Share:

Next Post

हमें अब चैंपियंस लीग के बारे में सोचना शुरू करना चाहिए : मेसी

Fri Jul 17 , 2020
बार्सिलोना। रियल मैड्रिड के ला लीगा खिताब जीतने के बाद बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कहा है कि अब उनकी टीम को अपना ध्यान चैंपियंस लीग पर केंद्रित करना चाहिए। क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने मेसी के हवाले से कहा,” टीम में सुधार के लिए स्पष्ट रूप से जगह है और हमें चैंपियंस […]