भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्‍य प्रदेश में 19,796 बेड्स के साथ संचालित हो रहे हैं 299 कोविड केयर सेंटर्स

भोपाल । Madhya Pradesh मंद लक्षणों वाले कोरोना मरीजों (Corona Patients) के लिये प्रदेश के 52 जिलों में 299 कोविड केयर सेंटर्स (Covid Care Centers) प्रारंभ किये जा चुके हैं। इन सेंटर्स पर मंद लक्षणों वाले रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। कोविड केयर सेंटर्स में वर्तमान में कुल 19 हजार 796 बेड्स हैं। इनमें से 2208 ऑक्सीजन बेड्स (Oxygen Beds) यु्क्त स्थापित किये गए हैं। सेंटर्स में बेड्स की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही हैं। उक्‍त जानकारी मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने दी है।

उन्‍होंने बताया कि जिलों में स्थापित कोविड केयर सेंटर्स में गुणात्मक सुधार एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ देने के लिये फीडबैक (सर्वेक्षण) भी लिया जा रहा हैं। इसमें बेड की उपयोगिता, चिकित्सा, दवायें एवं भोजन सुविधा इत्यादि व्यवस्थाओं का आंकलन भी हो रहा है। जिलों के कोविड केयर सेन्टर के फीडबैक के अनुसार चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में हरदा, इन्दौर, कटनी, आगर-मालवा में बेहतर पाया गया है।



वहीं, उनका कहना था कि भोजन सुविधा प्रदाय करने में होशंगाबाद, इन्दौर, राजगढ़, सिवनी और डिन्डौरी में बेहतर पाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री, प्रभारी अधिकारी के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। कोरोना वॉलेंटियर्स भी कोविड केयर सेंटर्स पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में 22,404 संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर्स
श्री शिवराज का कहना था कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये चौतरफा प्रयास जारी हैं। कोरोना वॉलेंटियर्स के साथ महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जन-जागरूकता बढ़ाई जा रही है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के सहयोग से अब तक 22 हजार 404 संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर्स ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जा चुके हैं। इन सेंटर्स पर 2 लाख 69 हजार 309 से अधिक बेड्स स्थापित किये गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान के तहत जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियों के संचालन के साथ आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, मुख्‍यमंत्री चौहान ने यह भी बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सभी कोविड केयर सेंटर्स और संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर्स में रहने वाले शत-प्रतिशत मरीजों को मेडिकल किट और हेल्थ ब्रोशर प्रदान किये जा रहे हैं।

Share:

Next Post

Kangana Ranaut हुई Corona Positive, खुद को घर में किया क्वारंटाइन

Sat May 8 , 2021
  मुबंई। बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगाना रनौत (Kangana Ranaut) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपने फैंस के साथ शेयर की है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया […]