उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नकली सोना देकर 15 लाख की ठगी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्त में

  • मुख्य आरोपी फरार हुआ-वीडी मार्केट के कपड़ा व्यापारी को बनाया था शिकार-फंसाने के लिए तीनों को 2-2 हजार रुपए देता था

उज्जैन। वीडी मार्केट के एक कपड़ा व्यापारी को एक माह पहले नकली सोना देकर 15 लाख की ठगी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। खाराकुआ थाना पुलिस ने बताया कि बियाबानी चौराहा निवासी राजेश पोरवाल वीडी मार्केट का कपड़ा व्यापारी है। 30 मई को अरविंद पिता राधेश्याम निवासी नवाखेड़ा, दिनेश पिता देवीलाल निवासी करोहन और राजेश पिता रामलाल ब्रजराजखेड़ी निवासी मिले। उन्होंने राजेश से रुपए उधार देने को कहा तथा उसे सील लगे हुए जेवर थमा दिए। कुछ दिन बाद तीनों लोग फिर राजेश के पास आए और कहा कि प्रहलाद निवासी इंदिरा नगर को भी रुपए उधार चाहिए और वह भी सोने के जेवर गिरवी रखेगा। इस पर राजेश ने जेवर लेकर उसे भी रुपए उधार दिए।


चारों ने मिलकर राजेश से मई और जून माह में नकली जेवर थमाकर 15 लाख रुपए ऐंठ लिए। पिछले दिनों जब राजेश को शंका हुई तो उसने गिरवी रखे गए जेवरों की जाँच करवाई। जाँच में सभी जेवर नकली मिले। इस पर उसने खाराकुआ थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि अरविंद, दिनेश और राजेश तीन बत्ती चौराहा पर खड़े हुए हैं जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची और तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनसे प्रहलाद का पता पूछा तथा उसके यहाँ भी दबिश दी लेकिन वह फरार मिला। थानाप्रभारी रविन्द्र कटारे ने बताया कि राजेश पोरवाल की पहचान आरोपियों से मुकेश नामक व्यक्ति ने पहचान करवाई थी। पुलिस उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। तीनों ने बताया कि प्रहलाद उन्हें नकली जेवर गिरवी रखने के नाम पर 2-2 हजार रुपए देता था। पुलिस ने बताया कि सारे रुपए लेकर प्रहलाद भाग चुका है तथा उसकी तलाश की जा रही है।

Share:

Next Post

दो माह बाद भी नहीं आई एक्सरे फिल्म

Fri Jun 24 , 2022
जिला अस्पताल में मरीजों को डिजीटल एक्सरा मिल रहा मोबाइल पर उज्जैन। जिला अस्पताल में बजट के अभाव में दो महीने बाद भी डिजीटल एक्सरे की प्रिंट के लिए फिल्म का स्टाक नहीं आ पा रहा है। यहाँ एक्सरा करा चुके मरीजों को एक्सरे रिपोर्ट और उसका चित्र मोबाइल पर दिया जा रहा है। उल्लेखनीय […]