उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल वन के दूसरे फेस के काम की प्रतिदिन डिटेल देना होगी

  • 31 जुलाई तक करना है शेष काम पूरे

उज्जैन। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद महाकाल के बचे हुए कामों को 31 जुलाई तक पूरा करना है और इसके लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कहा गया है कि वे प्रतिदिन वर्किंग रिपोर्ट शाम को देवें। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि वर्तमान में काम की गति धीमी चल रही है इसलिए यह व्यवस्था की गई है। यह निर्देश निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे महाकाल वन चरण 2 के कामों में लगे 15 से अधिक इंजीनियरों की बैठक में दिए।


उन्होंने कहा प्रतिदिन सुबह यह तय किया जाए कि महाकाल वन में जो भी काम चल रहे हैं उनमें से कितना काम पूरा करना है। उसका सुबह ही लक्ष्य तय करो और शाम को प्रतिदिन रिपोर्टिंग भी करो कि लक्ष्य क्या था और काम कितना हुआ। इसी आधार पर पूरी प्रगति रिपोर्ट बनेगी। हर हाल में हमें 31 जुलाई तक महाकाल वन चरण 2 के काम पूरे करना है और इसमें आप सब लग जाइए। निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह प्रतिदिन महाकाल वन क्षेत्र का दौरा भी करते हैं और कामों को खुद देखते हैं। इसी के चलते उन्होंने इस काम में लगे इंजीनियरों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है।

Share:

Next Post

पवैया सुबह आए..शाम तक टटोल लेंगे विधानसभा चुनाव के दावेदारों की नब्ज

Mon Apr 10 , 2023
आज दोपहर में लोकशक्ति में 30 सेअधिक नेताओं से करेंगे चर्चा-जिले के कुछ विधायकों के कट सकते हैं टिकिट उज्जैन। संगठन ने जयभान सिंह पवैया को उज्जैन में विधानसभा चुनाव के दावेदारों की नब्ज टटोलने के लिए भेजा है और वह देखेंगे किन विधायकों का अभी तक का कार्य ठीक रहा है। संभाग के 5 […]