बड़ी खबर

एमआरएनए कोविड के टीके की 3 खुराक ओमिक्रॉन और डेल्टा के खिलाफ बहुत प्रभावी : अध्ययन


न्यूयॉर्क । फाइजर-बायोएनटेक या मॉडर्ना (Pfizer-BioNtech or Moderna), एमआरएनए कोविड टीकों (MRNA Covid Vaccine) की तीन खुराक (3 doses) ओमिक्रॉन और डेल्टा (Omicron and Delta) से जुड़ी जटिलताओं (Complications) में बहुत प्रभावी है (Very effective) । एक नए स्टडी से यह जानकारी सामने आई है।


यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अध्ययन में पाया गया कि एमआरएनए कोविड टीकों के बूस्टर डोज ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से अस्पताल में भर्ती होने से बचाने में 82 प्रतिशत प्रभावी हैं। यह भी पाया गया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संबंधित अस्पताल में भर्ती होने से बचाने के लिए बूस्टर शॉट 90 प्रतिशत प्रभावी हैं।

इंडियाना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता शॉन ग्रैनिस ने कहा, “हमारे निष्कर्ष महत्वपूर्ण सबूत प्रदान करते हैं कि बूस्टर शॉट अत्यधिक प्रभावी होते हैं और जो लोग टीकाकरण नहीं करवाते हैं उन्हें अधिक गंभीर कोविड -19 परिणामों का अनुभव करने का काफी अधिक जोखिम होता है और उन्हें जल्द से जल्द टीका लगाया जाना चाहिए।”

कोविड के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ बूस्टर और भी अधिक प्रभावी हैं, दोनों कोविड डेल्टा वेरिएंट से जुड़े अस्पताल में भर्ती होने के 94 प्रतिशत के खिलाफ सुरक्षा करते हैं।सीडीसी ने छह अमेरिकी स्वास्थ्य प्रणालियों के साथ सहयोग किया, ताकि कोविड वैक्सीन प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए एक विजन नेटवर्क तैयार किया जा सके।

Share:

Next Post

आने वाले 33 दिन सतर्क रहे ये 8 राशि वाले लोग, शनि के अस्‍त से बढ़ेंगी मुश्किलें

Sat Jan 22 , 2022
नई दिल्ली. न्याय के देव कहे जाने वाले शनि (saturn) 22 जनवरी यानि आज अपनी ही राशि मकर में अस्त होंगे और फिर 24 फरवरी 2022 को उदय होंगे. 33 दिन की ये अवधि सभी 12 राशियों के जीवन में उथल-पुथल मचाएगी. हालांकि 8 राशियों के जातकों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतने(Take care) की […]