उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आज से शादियों के 3 विवाह मुहूर्त शेष

  • 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास-मांगलिक आयोजन नहीं हो सकेंगे

उज्जैन। इस साल के अंतिम महीने दिसंबर में आज से 3 शुभ विवाह के मुहूर्त शेष रह गए हैं। 15 तारीख तक विवाह के मुहूर्त रहेंगे। इसके अगले दिन 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा और शादियों पर ब्रेक लग जाएगा।


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 का अंतिम माह दिसंबर चल रहा है। इस महीने तीज-त्योहार के साथ-साथ खरमास भी रहेगा। ऐसे में मांगलिक आयोजन नहीं होंगे। दिसंबर में विवाह के सात मुहूर्त हैं। इनमें से अब केवल तीन मुहूर्त शेष रह गए हैं। महीने के अंतिम सप्ताह में मठ-मंदिर और आश्रमों में दत्त जयंती पर अनुष्ठान-पूजन का आयोजन होगा। इसके साथ सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ मांगलिक कार्यों पर विराम लगेगा और खरीदी के लिए अंतिम महामुहूर्त गुरु-पुष्य का संयोग भी बनेगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक हिंदू पंचांगों के अनुसार दिसंबर में भगवान कृष्ण को समर्पित मार्गशीर्ष महीना रहेगा। मार्गशीर्ष महीना 26 दिसंबर तक है। इस महीने पाँच दिसंबर अष्टमी तिथि पर कालभैरव का पूजन किया गया। कृष्णपक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी कहते हैं। इस दिन लक्ष्मीनारायण का पूजन किया जाता है। इस व्रत से वाजपेयी यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ती होती है। मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि 26 दिसंबर को दत्तात्रेय जयंती मनाई जाएगी।

सूर्य करेगा धनु राशि में प्रवेश, शादियों पर एक माह रोक..
इस माह सूर्य के साथ शुक्र, बुध, गुरु और मंगल भी राशि परिवर्तन करेंगे। इसका असर भी जातक के जीवन पर उतार-चढ़ाव के रूप में बढ़ेगा। 16 दिसंबर को सूर्यदेव धनु राशि में प्रवेश करेंगे और मांगलिक कार्यों पर एक माह के लिए विराम लगेगा।

Share:

Next Post

देश में पहली बार: इंदौर में महिला से पुरुष बने युवक ने की शादी | For the first time in the country: A man-turned-woman gets married in Indore.

Sat Dec 9 , 2023