उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

29 बीघा के गोवर्धन सागर में 100 से अधिक लोगों ने किया अतिक्रमण

  • नगर निगम देगा 7 दिन की अवधि के नोटिस
  • पहले नोटिस नगर निगम ने अतिक्रमण की धारा के दिए थे-अब एनजीटी का आदेश भी उस में जोड़ा

उज्जैन। गोवर्धन सागर पर अतिक्रमण के मामले में नगर निगम आज 100 से अधिक लोगों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस देगा। यह नोटिस 7 दिन की अवधि के दिए जा रहे हैं। ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गोवर्धन सागर मुक्त करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और पिछले दिनों पूरे गोवर्धन सागर की 1920 के नक्शे के अनुसार नपति कराई गई। इस नक्शे के द्वारा जो नपती कराई गई है उसमें गोवर्धन सागर की भूमि पर काफी अतिक्रमण निकला है। 1920 के नक्शे के अनुसार गोवर्धन सागर की कुल भूमि 29 बीघा है, जिस पर यह सागर था। समय के साथ-साथ इस पर अतिक्रमण हुए और नपती में जो बात सामने आई है उसमें नगर कोर्ट के पीछे वाली सड़क और अंकपात मार्ग की निकास चौराहे से जाने वाली सड़क भी इसी सागर की जमीन की हद में आ रही है, वहीं चैरिटेबल तक भी इसका अतिक्रमण है। इसके अलावा पटेल नगर वाली साइड में भी भानुशाली धर्मशाला तक लोगों ने मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है, वहीं दूसरे छोर पर खेड़ापति हनुमान मंदिर के सिरे वाली पट्टी में विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट की एक पूरी पट्टी और निर्मल सागर टॉकीज के पीछे का भाग सहित कई स्थानों पर भूमि स्वामियों ने अतिक्रमण कर वहाँ दुकानें और मकान बना दिए हैं।



नपती के बाद पूरी सूची राजस्व विभाग ने नगर निगम को सौंप दी है। नगर निगम ने पहले चरण में 25 नोटिस दिए थे लेकिन उसमें एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए नगर निगम की साधारण में अतिक्रमण की धाराओं का हवाला दिया गया था, इसलिए कल नोटिस को निरस्त कर दिया है और अब नए सिरे से 100 से अधिक अतिक्रमणकारियों को आज नोटिस दिए जाएंगे। इस नोटिस में मकान एवं अतिक्रमण हटाने के लिए भूमि स्वामियों को 7 दिन का समय दिया गया है और यह भी कहा गया है कि भूमि के स्वामित्व से संबंधित कागजात आप 7 दिन के भीतर पेश कीजिए। इसके बाद नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा, इसकी जवाबदारी आपकी होगी। नोटिस देने के बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले सप्ताह के बाद नगर निगम द्वारा गोवर्धन सागर के आसपास का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से जिनके मकान बने हैं वह सब घबराए हुए हैं। कल ऐसे ही अतिक्रमण मुहिम से प्रभावित होने वाले 25 लोगों ने निगम अध्यक्ष कलावती यादव से भेंटकर उन्हें अपनी समस्या बताई। इस पर निगम अध्यक्ष ने कहा है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, यदि अतिक्रमण है तो उसे नगर निगम हटाएगी लेकिन सभी काम विधि अनुसार होगा। आज सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जाएँगे।

Share:

Next Post

26 सितंबर से शुरू होगी शारदीय नवरात्र

Tue Sep 13 , 2022
माता रानी का इस बार हाथी पर आगमन और प्रस्थान भी उज्जैन। शारदीय नवरात्र में इस साल देवी मां हाथी पर सवार होकर आ रहीं हैं। यह संकेत है कि देश में समृद्धि, शांति छाई रहेगी। साथ ही पूरे नौ दिनों की नवरात्र होने से नौ दिनों तक माता के विविध रूपों की पूजा करना […]