खेल

3टीमक्रिकेट सॉलिडैरिटी कप में हिस्सा नहीं लेंगे क्विंटन डीकॉक

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डीकॉक 3टीमक्रिकेट सॉलिडैरिटी कप में हिस्सा नहीं लेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इसकी जानकारी दी। डीकॉक 3टीमक्रिकेट सॉलिडैरिटी कप में मिस्टर डी फूड काइट्स टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

24 वर्षीय रेयान रिकाल्टन को डीकॉक की जगह टीम में शामिल किया गया है और टेम्बा बावुमा अब उद्घाटन मैच में डीकॉक की जगह टीम का नेतृत्व करेंगे।

सीएसए ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मिस्टर डी फूड काइट्स के कप्तान, क्विंटन डीकॉक सुपरस्पोर्ट पार्क में आज होने वाले उद्घाटन 3टीमक्रिकेट सॉलिडैरिटी कप मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।”

सॉलिडैरिटी कप क्रिकेट का एक नया प्रारूप है, जिसमें पहली बार एक ही मैच में तीन टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह मैच बिना दर्शकों के सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।

इस मैच का उद्देश्य क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) परियोजना हार्डशिप फंड के तहत धन जुटाना है। जिससे मौजूदा संकट से प्रभावित क्रिकेट उद्योग के भीतर लोगों को राहत प्रदान किया जा सके।

बता दें कि 3टीसी मैच प्रत्येक आठ खिलाड़ियों की तीन टीमों के बीच खेला जाएगा। यह मैच 18 ओवरों के दो हिस्सों में कुल 36 ओवरों का खेला जाएगा।

3टीसी मैच में हिस्सा लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं :

मिस्टर डी फ़ूड काइट्स: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वाइन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बेयूर हेंड्रिक, एनरिक नॉर्टे। कोच: वांडिले गावु।

ऑउटसुरेंस किंगफिशर : रीजा हेंड्रिक्स (कप्तान), हेनरिक क्लासेन,जानमन मलान,फाफ डुप्लेसिस, थांडो नतिनी,गेराल्ड कोटजे, ग्लेंटन स्तूरमैन,तबरेज शम्सी कोच: मिग्नोन डु प्रीज़।

टैकलियट ईगल्स: एबी डीविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरिन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर डाला, लुंगी एंगिडी। कोच: जेफ्री टोयाना। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

गुवाहाटी में 20 जुलाई से अनलॉक-1 लागू, कुछ मामलों में मिलेगी छूट

Sun Jul 19 , 2020
गुवाहाटी । गुवाहाटी में गत 28 मई की मध्य रात्रि से लागू लॉकडाउन के बाद 20 जुलाई से अनलॉक-1 लागू होने जा रहा है। अनलॉक के दौरान कुछ मामलों में सरकार छूट देने जा रही है। आगामी 02 अगस्त तक अनलॉक बहाल रहेगा। इसकी जानकारी राज्य के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने दी। उन्होंने […]