बड़ी खबर

कोरोना वायरस के XE वैरिएंट ने बढ़ाई देश भर में चिंता, यहां मिला दूसरा संक्रमित


नई दिल्‍ली । देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई (Economic capital Mumbai) में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XE (Omicron sub-variant XE) का अब दूसरा मामला सामने आ गया है. बृहन्मुंबई (Brihanmumbai ) नगर निगम (BMC) ने पुष्टि करते हुए कहा कि अब मुंबई के सांताक्रूज में 67 वर्षीय व्यक्ति XE वैरिएंट (XE Variant) से सक्रमित पाया गया है.

अब इसके बारे में बताया जा रहा है कि वह 11 मार्च को काम के सिलसिले में वडोदरा गया था, जहां एक होटल में मीटिंग में शामिल होने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जब उसका कोविड टेस्ट किया गया तो उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) Municipal Corporation ने जानकारी में बताया कि कोरोना की जांच में भले ही वह पॉजिटिव पाया गया था लेकिन उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे इसलिए वह गुजरात से मुंबई लौट आया था. यहां उसके सैम्पल की जब जीनोम सिक्वेंसिंग की गई तो रिपोर्ट में XE वैरिएंट से संक्रमित होने का खुलासा हुआ.



बीएमसी ने बताया कि शख्स ने कोरोना के टीके की दोनों डोज लगवा रखी है. उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, उसकी हालत स्थिर है. बतादें कि बीएमसी ने कुछ दिन पहले भी मुंबई में अफ्रीका की महिला के XE से संक्रमित होने की पुष्टि की थी.

मुंबई में जिस 50 वर्षीय विदेशी महिला के XE वैरिएंट के चपेट में आने की बात सामने आई थी, वह कोरोना के दोनों टीके लगा चुकी थी. महिला एसिमटोमैटिक थी. उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. वह 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आई थी. इससे पहले उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी.

कोरोना का नया वैरिएंट XE गुजरात में दस्तक दे चुका है. 13 मार्च को शख्स कोविड पॉजिटिव निकला था, लेकिन एक हफ्ते बाद उसकी स्थिति ठीक थी. जब सैंपल के नतीजे आए तो उसमें वो शख्स XE वैरिएंट से संक्रमित निकला.

गौरतलब है कि अगर नया वैरिएंट XE ही होगा तो यह ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक हो सकता है. इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इसको लेकर चिंता कर चुका है. XE ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है. WHO कह चुका है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा.

Share:

Next Post

IPL: थर्ड अंपायर के आउट देने पर भड़के विराट कोहली, गुस्से में जमीन पर पटका बैट

Sun Apr 10 , 2022
पुणे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 18वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Five-time champion Mumbai Indians) को सात विकेट से मात दी। मुंबई की इस सीजन में यह लगातार चौथी हार है और टीम को अभी भी अपनी पहली […]