उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

विश्व संगीत दिवस पर 50 संस्थाओं के 300 कलाकार देंगे प्रस्तुति

उज्जैन। विश्व संगीत दिवस परिप्रेक्ष्य में आगामी 20 एवं 21 जून को उज्जैन के संगीत एवं कलासाधक (music and artist) अपनी प्रस्तुति देंगे। संस्था हारमोनियम बीट्स (harmonium beats) एवं लोकहित समिति द्वारा उक्त आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन 20 व 21 जून को कालिदास संकुल अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 20 जून को होगा।



दोनों दिन कार्यक्रम का समय प्रात: 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। संस्था अध्यक्ष प्रीति दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष आयोजन मे प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन एवं समीर सेन की उपस्थिति में होगा। राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के पचास संस्थाओं के 300 से अधिक कलाकार इसमें सहभागिता करेंगे।

 

Share:

Next Post

'जी, हुजूर!' सरकार की मुसीबत

Sat Jun 18 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक मोदी सरकार ने जो नई अग्निपथ योजना घोषित की है, उसके खिलाफ सारे देश में जन-आंदोलन शुरू हो गया है। यह आंदोलन रोजगार के अभिलाषी नौजवानों का है। यह किसानों और मुसलमानों के आंदोलन से अलग है। वे आंदोलन देश की जनता के कुछ वर्गो तक ही सीमित थे। यह जाति, […]