देश मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना से और 36 मौतें, 2019 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,32,107 हुई

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2019 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 31 हजार 107 और कोरोना से मरने वालों की संख्या 2372 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-495, भोपाल-242, जबलपुर-172, ग्वालियर-97, होशंगाबाद-93 के अलावा अन्य जिलों में 50 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश भर में 29,504 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2019 पॉजिटिव और 27,485 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 168 सैम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,30,088 से बढ़कर 1,32,107 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 24,970, भोपाल 17,915, ग्वालियर, 10,744, जबलपुर 10,079, खरगौन 3395, उज्जैन 3010, मुरैना 2603, सागर 2546, शिवपुरी 2190, नरसिंहपुर 2511, धार 2301, नीमच 2035, रतलाम 2034, बड़वानी 1849, बैतूल 1894, विदिशा 1722, रीवा 1748, शहडोल 2022, दमोह 1736, मंदसौर 1568, खंडवा 1550, सीहोर 1608, होशंगाबाद 1825, सतना 1554, राजगढ़ 1322, झाबुआ 1454, देवास 1515, दतिया 1243, रायसेन 1282, छतरपुर 1269, कटनी 1253, छिंदवाड़ा 1439, अलीराजपुर 974, अनूपपुर 1156, भिण्ड 967, शाजापुर 936, श्योपुर 853, बालाघाट 1196, हरदा 950, टीकमगढ़ 829, बुरहानपुर 715, सिवनी 1026, सिंगरौली 882, गुना 773, सीधी 894, पन्ना 693, मंडला 717, अशोकनगर, 495, डिंडौरी 500, उमरिया 631, आगरमालवा 402 और निवाड़ी 332 मरीज शामिल हैं।

राज्य में शुक्रवार को कोरोना से 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के छह, भोपाल के पांच, जबलपुर, शहडोल, सिंगरौली के तीन-तीन, सीहोर के दो और खरगौन, मुरैना, सागर, नरसिंहपुर, शिवपुरी, रतलाम, दमोह, विदिशा, मंदसौर, देवास, झाबुआ, छिंदवाड़ा, छतरपुर व बालाघाट के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2336 से बढ़कर 2372 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 578, भोपाल 399, उज्जैन 94, बुरहानपुर 25, खंडवा 36, जबलपुर 154, खरगौन 44, ग्वालियर 131, धार 31, मंदसौर 16, नीमच 32, सागर 101, देवास 22, रायसेन 27, होशंगाबाद 39, सतना 28, आगरमालवा 08, झाबुआ 14, अशोकनगर 14, शाजापुर 12, दतिया 17, छिंदवाड़ा 23, सीहोर 34, उमरिया 07, रतलाम 40, बड़वानी 20, मुरैना 23, राजगढ़ 24, श्योपुर 05, टीमकगढ़ 25, रीवा 28, गुना 14, हरदा 15, कटनी 15, सीधी 05, शिवपुरी 22, अलीराजपुर 12, भिंड 07, बैतूल 44, नरसिंहपुर 16, सिवनी 08, सिंगरौली 19, छतरपुर 26, विदिशा 34, दमोह 34, बालाघाट 08, अनूपपुर 09, शहडोल 23, निवाड़ी 01,मंडला 07 और पन्ना के दो व्यक्ति शामिल हैं।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 1,09,611 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। इनमें 2332 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 20,124 हैं।

Share:

Next Post

'बिग बॉस' आज से शुरू, जानिए सलमान खान के गेस्टहाउस की खूबियां

Sat Oct 3 , 2020
‘बिग बॉस’ का 14 वां सीजन आज यानि 3 अक्‍टूबर से शुरू होने जा रहा है। हर बार की ही तरह इस बार भी दर्शक इस शो और शो के सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। यहां तक कि बिग बॉस-14 के घर में सलमान खान के लिए भी स्पेशल गेस्टहाउस बनाया गया है। […]