
विजयनगर थाना प्रभारी सोमा मलिक (Vijayanagar Police Station Incharge Soma Malik) ने मलिक ने बताया कि चंदन कालोनी गढ़ा निवासी छठीलाल गुप्ता (42) अपने घर में सोयाबीन तेल, एसंस की मदद से नकली शुद्ध घी बनाता और बाजार में स्वयं ही सप्लाई करता था। बुधवार को वह अपनी एक्सिस गाड़ी क्रमांक एम पी 20-एस पी 5921 में नकली शुद्ध घी के पैकेट बनाकर बेचने के लिए निकला, तभी कचनार सिटी शिव पार्क के पास से पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक-एक किलो वाली पालीथिन के 23 पैकेट एंव 500 ग्राम वाली पालीथिन में नकली घी के 15 पैकेट, 250 ग्राम वाली पालीथिन में नकली घी के 19 पैकेट, एक-एक किलो की पालीथिन में 4 पैकेट मक्खन मिला.इसके अलावा बिक्री के 3 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए।
पुलिस ने छठीलाल को हिरासत में लेकर उसके घर पर भी छापा मारा जहां से एक टीन में डालडा एवं सोयाबीन तेल का मिश्रण कर घी का एसेंस डालकर बनाया हुआ लगभग 5 किलो नकली देशी घी रखा मिला। घी बनाने हेतु उपयोग में लाये जाने वाला गैस सिलेण्डर, भट्टी, इलेक्ट्रानिक तराजू आदि जब्त कर आरोपित छठीलाल के खिलाफ विजय नगर थाने में धारा-420, 272 भादवि और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 51, 52, 58 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
