इंदौर न्यूज़ (Indore News)

37 चुनावी शिकायतें मिलीं, कारण बताओ नोटिस थमाए

इंदौर। आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन ने चुनावी आचार संहिता (election code of conduct) के उल्लंघन से संबंधित या अन्य चुनावी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम के साथ-साथ शिकायत सेल का भी गठन किया है। अभी तक पंचायत और निगम चुनाव (Panchayat and corporation elections) के मद्देनजर अलग-अलग तरह की 37 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से कई शिकायतों के आधार पर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। वहीं कुछ शिकायतें नगर निगम के मस्टरकर्मियों के बारे में मिली कि वे किसी उम्मीदवार विशेष के चुनाव प्रचार में संलग्न है। नतीजतन आयुक्त ने उनकी बर्खास्तगी के आदेश भी जारी किए हैं। वहीं अन्य कर्मचारियों को भी हिदायत दी कि वे चुनाव प्रचार-प्रसार से दूर रहें अन्यथा उनके खिलाफ भी बर्खास्तगी, निलंबन सहित अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

अभी तक तो अधिकांश उम्मीदवार चुनावी तैयारी भी शुरू नहीं कर सके, क्योंकि टिकट जहां विलंब से बंटे, तो उसके बाद बागियों को मनाने में ही समय निकल गया और अब आज नाम वापसी का अंतिम दिन है। चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन भी धड़ाधड़ हो रहे हैं। लिहाजा यही कारण है कि आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें अभी तक कम मिली, मगर अब जैसे-जैसे चुनाव गति पकड़ेगा शिकायतों की संख्या में भी इजाफा होगा। आयोग के निर्देश पर कलेक्टर मनीष सिंह ने कंट्रोल रूम के साथ-साथ शिकायत सेल का गठन भी पंचायत और निगम चुनाव के मद्देनजर किया है और अपर कलेक्टर राजेश राठौर को इसका प्रभारी बनाया गया है।


अभी तक निर्वाचन से संबंधित नगर निगम चुनाव की 22 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी 15, यानी कुल 37 शिकायतें मिली हैं। इनमें से 29 शिकायतों के निराकरण का दावा किया गया और आठ शिकायतें अभी लम्बित बताई गई हैं। अभी जो निर्वाचन से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं उनमें अधिकांश एक ही कार्यालय, थाने या शाखा में वर्षों से किसी कर्मचारी, जवान या अधिकारी की पदस्थापना से संबंधित है। चूंकि तीन साल में महत्वपूर्ण पदों पर काबिज अधिकारियों के तबादले आयोग करवाता है, लिहाजा शिकायतकर्ताओं का जोर भी ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों को लेकर है।

प्रधान अध्यापक रहे गायब – किया निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने निर्वाचन कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने पर एक प्रधान अध्यापक को निलंबित किया है। श्रीमती पुष्पा सोहरा प्रधान अध्यापक, शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय, गवली पलासिया तहसील महू जिला इन्दौर को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के कार्य हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय इन्दौर में आसंजित किया गया था। श्रीमती सोहरा द्वारा आज दिनांक तक उपस्थिति निर्वाचन कार्य हेतु नहीं दी गई।

Share:

Next Post

एक तेंदुए को रेस्क्यू कर चिडिय़ाघर लाए, दूसरा 8 घंटे के बाद भी नहीं पकड़ में आया

Wed Jun 22 , 2022
घायल एनजीओ के दो सदस्यों की हालत गंभीर… इंदौर रेफर किया इंदौर। धार जिले में दो तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए इंदौर से गई टीम को एक तेंदुआ को पकडऩे में तो सफलता मिल गई,लेकिन दूसरा जंगल में भाग गया,वहीं घायल एनजीओ के दोनों सदस्यों की हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया […]