इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित

इंदौर: चीन समेत कई देशों में कोरोना (Corona) से हाहाकरा के बाद भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है. देश के अलग अलग राज्यों से लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में शनिवार को एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित (infected with corona virus) पाए गए हैं. उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे गए हैं. इसी के साथ प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों (patients under treatment) की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. पांचवां मरीज जबलपुर में है.


जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अग्रवाल नगर कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी (42) और उनकी 12 और सात साल की दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि खांसी और सर्दी की शिकायत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें वे चारों संक्रमित पाए गए. उनकी जांच के परिणाम शनिवार को प्राप्त हुए. इन चारों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं. मालाकार ने बताया कि हमारी टीम उनके संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है.

Share:

Next Post

मोदी सरकार के मंत्री ने व्हाट्सएप को लगाई फटकार, कहा- भारत में रहना है तो...

Sat Dec 31 , 2022
नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स (central electronics) और टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State Rajeev Chandrasekhar) ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (instant messaging platform whatsapp) को कड़ी फटकार लगाई है. व्हाट्सऐप ने अपने ट्वीट में भारत के गलत नक्शे का इस्तेमाल किया था. केंद्रीय मंत्री ने कुछ ही दिन पहले जूम के सीईओ Eric […]