उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जिला पंचायत के 10 वार्डों के लिए 40 उम्मीदवार मैदान में

  • भाजपा कांग्रेस ने की सूची जारी-चुनाव चिन्ह भी हुए आवंटित-अध्यक्ष को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

उज्जैन। जिला पंचायत के 10 वार्डों के लिए कुल 40 उम्मीदवार मैदान में है। अध्यक्ष के लिए भी आरक्षण होना है उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने कल फॉर्म भर दिया है और उन्हें चुनाव-चिन्ह आवंटित हो गए। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में उज्जैन, बडऩगर, घट्टिया और खाचरौद में चुनाव होने जा रहे हैं, इसके लिए कल फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी। कल ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। जिला पंचायत की प्रथम चरण में 10 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें बडऩगर, उज्जैन और खाचरौद तथा घटिया विधानसभा क्षेत्र की सीटें हैं।



जिला पंचायत के लिए कुल 21 सीटें जिले में इनमें से 3 सीटे ओबीसी के लिए आरक्षित इसलिए उन्हें हटा दिया गया और बाकी की तराना, महिदपुर की 8 वार्ड है जिन पर द्वितीय चरण में चुनाव होगा। कल कोठी पर दिनभर उम्मीदवारों के फार्म उठाने और भरने का सिलसिला जारी रहा कल शाम तक 10 वार्डों में अब 40 उम्मीदवार बचे हैं, सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए जिनमें छाता, झाड़ू, मकान, गाड़ी एवं अन्य चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। कुल मिलाकर अब चुनाव होंगे यह निश्चित हो गया है। द्वितीय चरण के चुनाव फरवरी माह में होना है। जिला पंचायत के चुनाव में कई दिग्गज मैदान में उतरे हैं।

निरस्त भी हो सकते हैं पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव होंगे या नहीं इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और रात्रि कफ्र्यू लगा दिया है। इधर यह भी जानकारी मिल रही है कि पंचायत चुनाव निरस्त हो सकते है क्योंकि सरकार ने बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर कोर्ट में अपील की है जिसकी सुनवाई सोमवार को होना है ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की इस अपील पर चुनाव नहीं कराने का फैसला भी आ सकता है। चुनाव कराने की प्रक्रिया अभी जारी है। सोमवार के कोर्ट के फैसले का इंतजार है।

Share:

Next Post

विकास शुल्क बढ़ाकर 14 रुपए किया

Fri Dec 24 , 2021
क्या भाजपा की सहमति से बढ़ा विकास शुल्क-स्वामी नागदा। नगर पालिका द्वारा नगर की जनता पर आर्थिक भार थोपते हुए विकास शुल्क 5 रुपए स्क्वेयर फीट से डेढ़ गुना ज्यादा बढ़ाकर 14 रुपए कर दिया है। कांग्रेस द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है तथा भाजपा का यह दावा झूठा निकला कि वह करो में […]