उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कैदियों को दी विधिक अधिकारों की जानकारी

उज्जैन। विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने कैदियों को उनके विधिक अधिकारों से संबंधित जानकारियाँ दी गई। इसके लिए भैरवगढ़ जेल में शिविर लगाया गया था। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकाशचंद गुप्ता के निर्देशानुसार सचिव जिविसेप्रा अरविंद कुमार जैन के द्वारा केंद्रीय जेल भैरवगढ़ का निरीक्षण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता, जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित बंदियों के अधिकार, प्लीबार्गेनिंग, नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, मप्र अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही आजीवन कारावास के बंदियों को प्री-मेच्योर रिलीज के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी साथ ही साथ 26 जनवरी को जेल से रिहा होने वाले बंदियों के संबंध में चर्चा की गयी।



इस दौरान श्री जैन के द्वारा व्यक्तिगत रूप से बंदीजनों की समस्या सुनी गयी एवं उनके प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त करने हेतु जेल के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे ज़रूरतमंद बंदीजनों के आवेदन पत्र भरवाकर इस प्राधिकरण को भेजें, ताकि उन्हें नि:शुल्क विधिक सहायता योजनांतर्गत पैनल अधिवक्ता उपलब्ध करवाया जा सके। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश शशिकांत वर्मा, जेल अधीक्षक श्रीमती उषाराज, दिलीप सिंह मुझाल्दा, जेलर हीरालाल परमार एवं अन्य जेल कर्मचारी तथा बंदी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

एक जुलाई से बंद हो जाएंगे उज्जैन के उद्योगपुरी स्थित प्लास्टिक के प्लांट

Thu Dec 30 , 2021
अब लकड़ी और पत्तियों के बने पत्तल दोने और डिस्पोजेबल चलेंंगे उज्जैन। उज्जैन आने वाले वर्ष में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्लांट पूरी तरह बंद हो जाएंगे और यहां से उत्पादन भी नहीं होगा इसके लिए प्रदूषण विभाग ने चेतावनी दे दी है और इन प्लांट को अब बंद करा दिया जाएगा। वर्ष 2022 में […]