उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

विकास शुल्क बढ़ाकर 14 रुपए किया

  • क्या भाजपा की सहमति से बढ़ा विकास शुल्क-स्वामी

नागदा। नगर पालिका द्वारा नगर की जनता पर आर्थिक भार थोपते हुए विकास शुल्क 5 रुपए स्क्वेयर फीट से डेढ़ गुना ज्यादा बढ़ाकर 14 रुपए कर दिया है। कांग्रेस द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है तथा भाजपा का यह दावा झूठा निकला कि वह करो में वृद्धि नहीं करेगी। यह बात मीडिया के समक्ष साझा करते हुए जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने बताया कि राज्य भाजपा सरकार द्वारा नगर पालिका को दिए जा रहे समस्त अनुदान मूलभूत अनुदान जो 75 लाख रुपए के लगभग आता था और वह कटौती कर 40 लाख कर दिया गया है। सड़क अनुरक्षा अनुदान जो 40 लाख आता था उसे कटौती कर 20 लाख कर दिया गया है।


वित्त आयोग अनुदान जो 50 लाख आता था, उसे कटौती कर 32 लाख के लगभग कर दिया गया और नगर पालिका अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि नगर पालिका को संचालित करने में जो भी खर्चा आ रहा है। उसे आप जनता से कर मे वृद्धि करते हुए वसूले। यही कारण है कि बिना जनता को विश्वास में लिए ना ही कोई पूर्व सूचना दिए आनन-फानन में विकास शुल्क को 5 रुपए स्क्वायर फीट से बढ़ाकर 14 कर दिया गया है। श्री स्वामी ने बताया कि या तो यह निर्णय भाजपा की सहमति से लिया गया है और अगर भाजपा की सहमति से नहीं लिया गया तो जिन अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है, उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए। कोरोना काल के बाद नगर पालिका अधिकारी और राज्य सरकार नगर की जनता पर करो का भार थोप कर कौन सी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं ? कांग्रेस बढ़े हुए विकास शुल्क का विरोध करेगी और जनता के बीच में जाकर भाजपा नेताओं की कथनी और करनी को उजागर करने के साथ आंदोलन भी करेंगे, जब जनता इसके विरोध में कांग्रेस के साथ आंदोलन करेगी तो आपको नौटंकी लगेगी और कांग्रेस जन विरोधी नीतियों के विरोध में नौटंकी बार बार करेगी।

Share:

Next Post

आगर में बसों की आगे दौडऩे की होड़ कहीं कोई हादसा न कर दें

Fri Dec 24 , 2021
आगर मालवा। शहरी क्षेत्र में बसों की अंधी रफ्तार व बस आगे निकालने की आपसी होड़ किसी दिन बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। जवाबदारो की अनदेखी का ही नतीजा है कि लापरवाह बस चालक न तो नियमों के पालन मे ध्यान दे रहे और न ही यात्रियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर दिखाई […]