इंदौर न्यूज़ (Indore News)

5 रुपए में खाना खिलाने वाले 5 मोबाइल रसोई घर चलेंगे इंदौर में

  • अब दीनदयाल रसोई योजना में 10 की बजाय 5 रुपए में मिलेगी थाली, आज बापट चौराहा पर वर्चुअल शुभारंभ भी

इंदौर (Indore)। अभी तक इंदौर सहित प्रदेशभर में जो दिनदयाल रसोई योजना चल रही है उसमें 10 रुपए में गरीबों को थाली मिलती थी, मगर अब 5 रुपए में दी जाएगी। आज मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के तृतीय चरण का वर्चुअली शुभारंभ किया जा रहा है और इंदौर में बापट चौराहा सुखलिया पर भी 5 रुपए थाली भोजन योजना का शुभारंभ होगा। जल्द ही शहर में 5 मोबइल रसोई घर भी निगम शुरू करेगा, जो चलते-फिरते या अलग-अलग स्थानों पर खड़े होकर 5 रुपए में खाना खिलाएंगे।


आज तृतीय चरण के अवसर पर पहले से संचालित 100 रसोई केन्द्रों के अलावा 91 नए केन्द्र और 25 मोबाइल चलित रसोई केन्द्रों और 66 अन्य केन्द्रों का मुख्यमंत्री वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बापट चौराहा सुखलिया पर भी यह सुविधा शुरू की जा रही है और 5 रुपए में थाली मिलेगी। मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। सभापति मुन्नालाल यादव सहित परिषद् सदस्य और पार्षद मौजूद रहेंगे। इस योजना के प्रभारी और महापौर परिषद् सदस्य मनीष शर्मा मामा ने बताया कि नगर निगम जल्द ही 5 मोबाइल रसोई घर भी शुरू करने जा रहा है, जो चलते-फिरते 5 रुपए में खाना खिलाएंगे। अभी नगर निगम द्वारा जो दीनदयाल रसोई केन्द्र रेलवे स्टेशन, सुखलिया सहित अन्य क्षेत्रों में चलाए जा रहे हैं वहां पर भी 10 की बजाय 5 रुपए में ही खाना मिलेगा। रोजाना एक हजार से अधिक जरूरतमंद इस योजना का लाभ उठाते हैं।

https://www.youtube.com/embed/B5BeDOGuzek?si=Gmz1ZIr2YIwsnAHN

प्रभारी श्री मनीष शर्मा मामा ने बताया कि गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सस्ती दरो पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उददेश्य से राज्य शासन ने दीनदयाल रसोई योजना का सुदृढीकरण एवं विस्तावरण करने का निर्णय करते हुए, दीनदयाल रसोई योजना का तृतीय चरण लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का नाम परिवर्तित कर दीनदयाल रसोई योजना किया गया है। विदित हो कि अब तक दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत जरूरतमंदो को रूपये 10 में अंत्योदय योजना अंतर्गत मिलता था, किंतु अब जरूरतमंदो को दीनदयाल रसोई योजना के तहत मात्र 5 रूपये में भोजन थाली मिलेगी।

Share:

Next Post

FLOP फिल्म से शुरू किया करियर, फिर दे डाली 2 ब्लॉकबस्टर; अब एक HIT के लिए तरस रहा ये एक्टर

Sat Sep 2 , 2023
मुंबई: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ने साल 2009 में फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, इसमें वह लीड एक्टर नहीं थी. ‘लंदन ड्रीम्स’ अजय देवगन और सलमान खान की फिल्म थी. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसके बाद आदित्य कई फिल्मों में सपोर्टिंग […]