बड़ी खबर व्‍यापार

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के चार दौर पूरे, 5वें दौर की बोली आज

नई दिल्ली। देश के लोगों को 5जी सर्विस (5G service available) उपलब्ध कराने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। दूरसंचार क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी का पहला दिन मंगलवार शाम 6 बजे पूरा हो गया। नीलामी के पहले दिन चार दौर की बिडिंग हुई है। इसमें रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन और अडाणी समूह ने भी हिस्सा लिया। स्पेक्ट्रम नीलामी का पांचवां दौर 27 जुलाई को भी होगा।

देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां आक्रामक और प्रतिस्पर्धी बोली नहीं लगा रही हैं। ऐसे में 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के नीलामी की बोली मिड-बैंड, हाई-बैंड स्पेक्ट्रम के आसपास केंद्रित होने की संभावना है। देश में 5जी नेटवर्क की सर्विस शुरू करने के लिए आज सुबह 10 बजे से नीलामी की प्रक्रिया हुई, जो 27 जुलाई को भी जारी रहेगी।


इस नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और नए खिलाड़ी अडाणी डाटा नेटवर्क ने भी हिस्सा लिया है। इसमें कुल स्पेक्ट्रम की नीलामी के जरिए सरकार को कुल 4.3 लाख करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है, जिसमें पहली नीलामी से सरकार को करीब एक लाख करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां स्पेक्ट्रम बैंड के लिए बोली लगाएंगी, जिसके लिए तीन कैटेगरी निर्धारित की गई है। इसमें लो, मिड और हाई कैटेगरी है। 5जी स्पेक्ट्रम की वैधता 20 साल के लिए होगी। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडा-आइडिया (वीआई) और अडानी नेटवर्क्स ने कुल मिलाकर 21,800 करोड़ रुपये बतौर बयाना सरकार के पास जमा कराया है। रिलायंस जियो ने 14 हजार करोड़ रुपये, एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपये, वीआई ने 2,200 करोड़ रुपये और अडानी डेटा नेटवर्क्स ने 100 करोड़ रुपये जमा कराया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पूर्व राष्ट्रपति कलाम के बाद अब दूसरा बड़ा वैश्विक संदेश

Wed Jul 27 , 2022
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना ऐतिहासिक परिघटना तो है, यह भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक भी है। इससे देश-दुनिया में बड़ा राजनीतिक और कूटनीतिक संदेश गया है। इस देश को महिला राष्ट्रपति तो पहले भी मिल चुकी हैं लेकिन आदिवासी महिला राष्ट्रपति पहली बार मिली हैं। उपेक्षित, शोषित, वंचित आदिवासी […]