इंदौर न्यूज़ (Indore News)

24 घंटे में 6 लोग असामान्य मौत का शिकार

  • बाइक पर लिफ्ट दी…बाइक सवार और लिफ्ट लेने वाली महिला हादसे का शिकार, दोनों की मौत

इंदौर। गांव की महिला को एक बाइक सवार ने लिफ्ट दी और घर ले जाने लगा। रास्ते में दोनों भीषण सडक़ हादसे का शिकार हो गए और दोनों की मौत हो गई। इन दो मौतों के अलावा जिले में चार अन्य की भी सामान्य मौत हुई। देपालपुर पुलिस ने बताया कि बड़ी धन्नड़ की सुमनबाई पति महेश और विष्णु पिता बाबूलाल के शव को एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों मंडी में काम करते थे। विष्णु बाइक से घर जा रहा था। उसने सुमनबाई को भी लिफ्ट दे दी और दोनों घर जाने लगे। इस बीच सोनवाय के पास एक फैक्ट्री के सामने दोनों की मोटरसाइकिल एक छोटा हाथी वाहन से टकरा गई और गंभीर चोटें लगने के चलते दोनों की मौत हो गई।


मुंबई जा रहा था.. मौत ले गई
मुंबई जाने का बोलकर निकले एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। जनता कॉलोनी के अमन पिता राकेश को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मौत हो गई। वह मुंबई में रहने वाले रिश्तेदार के यहां जाने का बोलकर घर से निकला और रेलवे क्रासिंग के पास घायल मिला। संभवत: वह ट्रेन हादसे का शिकार हुआ होगा। उधर तिलक नगर क्षेत्र स्थित बिचौली कांकड़ के रहने वाले 35 साल के भवानीशंकर की घर के सामने सडक़ के दूसरे किनारे लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वह नशे का आदी था। उसकी मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। उधर भंवरकुआं क्षेत्र के पालदा में कमल पिता इंदर की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुचंाया है, ताकि मौत के कारण का खुलासा हो सके। उधर छत्रीपुरा के लाबरिया भेरू में प्लंबर दीपक पिता सीताराम की संदिग्ध मौत हो गई। वह शराब पीने का आदी था। आशंका है कि उसने जहर पीकर जान दी। वह बागली का रहने वाला था और यहां कुछ समय पहले ही आकर रिश्तेदार के साथ रहने लगा था।

Share:

Next Post

कमलनाथ बोले-जिन अधिकारियों ने चुनाव में गड़बड़ी की, उनका इंसाफ 15 महीने बाद होगा

Fri Jul 8 , 2022
इन्दौर। प्रदेशभर से आ रही चुनावी झड़प और कांगे्रसियों पर एकतरफा कार्रवाई की शिकायत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) ने कल सख्त लहजे में एक बयान जारी कर कहा कि जिन अधिकारियों (officers) ने चुनाव (election) में गड़बड़ी की है उनका इंसाफ (justice) 15 महीने बाद होगा। सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को उन्होंने एक […]