भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 614 नये मामले, 09 लोगों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 614 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 47 हजार 436 और मृतकों की संख्या 3691 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-148, भोपाल-168, जबलपुर-46, खरगौन-25, सागर-20 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 25,324 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 614 पॉजिटिव और 24,710 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 164 सेम्पल रिजेक्ट हो गए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 2.4 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,46,822 से बढ़कर 2,47,436 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 56,254, भोपाल-40,566, ग्वालियर, 16,092, जबलपुर 15,787, खरगौन 5226, सागर 5156, उज्जैन 4775, रतलाम-4530, रीवा-3991, धार-3944, होशंगाबाद 3683, शिवपुरी-3578, विदिशा-3541, नरसिंहपुर 3464, सतना-3355, बैतूल 3312, मुरैना 3213, बालाघाट-3074, नीमच 2974, शहडोल 2946, देवास-2812, बड़वानी 2787, मंदसौर 2759, छिंदवाड़ा 2731, सीहोर-2712, दमोह-2684, झाबुआ 2445, रायसेन-2404, राजगढ़-2331, खंडवा 2270, कटनी 2187, छतरपुर-2065, अनूपपुर 2057, हरदा 2056, सीधी 1968, सिंगरौली 1884, दतिया 1857, शाजापुर 1735, सिवनी 1513, गुना-1489, भिण्ड-1486, श्योपुर 1428, टीकमगढ़ 1277, अलीराजपुर 1268, उमरिया 1252, मंडला-1206, अशोकनगर-1109, पन्ना 1086, डिंडौरी 956, बुरहानपुर 853, निवाड़ी 665 और आगरमालवा 643 मरीज शामिल हैं।
 
राज्य में आज कोरोना से 09 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के दो और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगौन, मुरैना, बड़वानी व दमोह के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3682 से बढ़कर 3691 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 902, भोपाल 588, ग्वालियर-210, जबलपुर-244, खरगौन-99, सागर-149, उज्जैन 103, रतलाम-79, धार-58, रीवा-34, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-29, विदिशा-65, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-71, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-26, बड़वानी-26, छिंदवाड़ा-43, सीहोर-48, दमोह-79, मंदसौर-34, झाबुआ-27, रायसेन-45, राजगढ़-60, खंडवा-63, कटनी-17, हरदा-35, छतरपुर-32, अनूपपुर-14, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-14, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-13, उमरिया-16, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-02 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,35,421 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 809 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 8,324 हैं। 
Share:

Next Post

Twitter ने किया Trump का अकाउंट सस्पेन्ड, तो ट्रम्प ने की ये बड़ी घोषणा

Sat Jan 9 , 2021
वॉशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का पर्सनल अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर की तरफ से ये एक्शन अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा (US Capitol violence) के बाद लिया गया। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि उन्हें इस बात […]