केम्प निपटने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने 777 आवेदनों की जाँच शुरु की
उज्जैन। विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित 7 दिनी प्रापर्टी को फ्री होल्ड कराने के केम्प में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। 7 दिनों में ही लोगों ने इसके लिए 777 आवेदन कर दिए। अधिकारियों का कहना है कि जितने आवेदन 7 दिन में आए हैं उतने प्राधिकरण में पूरे वर्ष में नहीं आते। प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि कार्यालय परिसर में 6 फरवरी से 5 दिवसीय तथा इसके बाद दो दिवस और बढ़ाकर 7 दिवसीय फ्री होल्ड शिविर का आयोजन किया गया था।
इसमें 7 दिनों में 777 लोगों ने आवेदन लिए तथा इसमें से 141 हितग्राहियों ने आवेदन जमा भी करा दिए हैं। केम्प निपटने के बाद नियमानुसार फ्री होल्ड करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। शेष रह गए आवेदन फार्म का सत्यापन भी शुरु हो चुका है। उन्होंने बताया कि फ्री होल्ड होने के बाद हितग्राहियों को अपनी प्रापर्टी बेचने से लेकर हर वर्ष लीज की राशि प्राधिकरण में जमा करने से भी छुटकारा मिल जाएगा। प्रापर्टी बेचने में अब ऐसे हितग्राहियों को प्राधिकरण की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।
प्रस्तावित टेंडर को मिली स्वीकृति-8 करोड़ की राशि लगेगी-539 मकान होंगे प्रभावित उज्जैन। केडी गेट चौराहे से लेकर इमली तिराहे तक का चौड़ीकरण का काम अब मार्च के बाद ही शुरू हो पाएगा। एमआईसी ने इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति दे दी है लेकिन टेंडर आदि की प्रक्रिया में अभी एक से डेढ़ माह का समय […]
कल शाम हुई घटना-टाईल्स घिसने की मशीन का तार पानी में गिरा और हादसा हो गया उज्जैन। कल शाम को कानीपुरा रोड पर गिरिराज रतन कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान की पुताई चल रही थी और इसी दौरान वहां टाईल्स घिसाई का काम भी चल रहा था। अचानक मशीन का तार नीचे पड़े पानी में जा […]
जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए सभी स्कूलों को रोज सेनिटाइज करने के निर्देश मास्क सेनिटाइजर की व्यवस्थाएं रखें स्कूल उज्जैन। आज पहले दिन स्कूलों में संख्या कम रहीं तथा नाममात्र के छात्र पहुँचे। 2 बरस के अंतराल के बाद आज से स्कूल खुलने जा रहे हैं। आज पहले दिन 12वीं क्लास की कक्षाएं लगेगी। इसके […]
उज्जैन। कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत उज्जैन जिले में भी तैयारी कर ली गई है। पांच-पांच लोगों की टीम हर टीका केंद्र पर लगेगी। इसमें एक डॉक्टर रहेगा वहीं चार हैल्थ वर्कर/पेरा मेडिकल स्टॉफ की टीम के सदस्य रहेंगे। इन पांचों का काम वैक्सीनेशन से लेकर जिसे वैक्सीन […]