आचंलिक

स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगाँठ पूरे उत्साह के साथ मनाई गई

  • अंचल में मना स्वतंत्रता दिवस का जश्न..ध्वजारोहण हुआ
  • मुख्यमंत्री के संदेश में नागदा के जिला बनाने का भी हुआ जिक्र-महिदपुर में स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

नागदा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा शहर राष्ट्रीयता के रंग में रंगा नजर आया। शहर में स्कूली बच्चों की रैलियाँ, आकर्षक कार्यक्रम विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं द्वारा झंडवंदन के कार्यक्रम होने का सिलसिला सुबह से प्रारम्भ होकर शाम तक जारी रहे।
नागदा न्यायालय परिसर में जिला और अपर सत्र न्यायाधीश मेडम वंदनाराज पांडेय ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर जिला और अपर सत्र न्यायाधीश सुनील दंडोतिया, व्यवहार न्यायाधीशगण संतोष तिवारी, हिमांशु पालीवाल, मेडम सुनीता ताराम, सौम्या गौड़ पालीवाल, एसडीएम सिराज खान, सीएसपी पिंटू कुमार बघेल दम्पति, तहसीलदार-राधेश्याम पाटीदार, नायब तहसीलदार -पल्लवी जैन, अभिभाषक संघ नागदा के अध्यक्ष विजय वर्मा एडवोकेट, उपाध्यक्ष-शकेब कुरेशी, सचिव-स्मिता कुमार, सहसचिव-दीपा गेहलोत, वरिष्ठ अभिभाषक जैना श्रीमाल, कोषाध्यक्ष-राजेन्द्र गुर्जर, पुस्कालय सचिव-जितेंद्र सुनेरी सहित अभिभाषक संघ नागदा के सदस्यगण, न्यायिक और राजस्व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद में हुए झंडावंदन कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष संतोष गेहलोत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। संदेश में महुगंज के साथ नागदा को भी जिला बनाए जाने का जिक्र शामिल होने से नागदा के जिला बनाए जाने को लेकर संशय समाप्त हो गया है।



परिषद के कार्यक्रम में कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीप सिंह शेखावत, डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सभापति प्रकाश जैन सहित सभी पार्षद कर्मचारी तथा भाजपा नेता उपस्थित थे। भाजपा मंडल के तत्वावधान में दीनदयाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने पार्टी के संदेश को बताया गया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अघोष दीप विद्यालय में हुए आकर्षक कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि सी.एस.पी. पिंटू बघेल, टी.आई. योगिता उपाध्याय (बिरलाग्राम थाना), टी.आई. नलिन बुधोलिया (मंडी थाना), पूर्व प्राचार्य श्रीमती अर्चना कुशवाह, एक्स आर्मी मेन- महेंद्र सिंह शेखावत, एगोशदीप शिक्षण एवं शोध परिषद के अध्यक्ष रामावतार शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जगदीश बंसल उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

ग्राम पंचायतों में उत्साह पूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस

Wed Aug 16 , 2023
महिदपुर रोड। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डुंगरिया में गोपाल सिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच विक्रम सिंह आंजना के मुख्य आतिथ्य में करण सिंह आंजना, जिला समिति सदस्य भंवर सिंह आंजना, समिति सदस्य भगवान सिंह परमार, कालूसिंह चौहान, शंभुलाल बमनावत की उपस्थिति में झंडावंदन संपन्न हुआ। विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की सुंदर […]