आचंलिक जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

झाबुआ के 49 समेत 78 मजदूरों की कर्नाटक से सकुशल हुई घर वापसी

झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के प्रयासों से कर्नाटक में बंधक बनाने की सूचना पर वहां काम पर गए 78 मजदूरों की अपने घर सकुशल वापसी कराई गई है। इनमें 49 मजदूर झाबुआ जिले के हैं, जबकि शेष 29 मजदूर महाराष्ट्र के निवासी हैं। सभी मजदूर शनिवार देर रात झाबुआ पहुंचेंगे।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शनिवार को बताया कि गत 9 दिसम्बर को 65 बंधक श्रमिकों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए श्रम विभाग को निर्देश दिए कि फौरन जिला बिजयापुर जाकर बंधक मजदूरों को मुक्त कराएं। उन्होंने जिला बिजयापुर के कलेक्टर से चर्चा की एवं यहां से एक दल बनाकर जिला बिजयापुर भेजा। दल को बिजयापुर जिला प्रशासन से समन्वय कर श्रमिकों को सकुशल अपने निवास स्थान तक लाने का दायित्व सौंपा गया।

जिले से यह दल 9 दिसंबर 2021 को ही रवाना होकर 10 दिसंबर को प्रात: 11 बजे कलेक्टर कार्यालय बिजयापुर (कर्नाटक) पहुंचा। यहां दल द्वारा कलेक्टर से उक्त बंधक श्रमिकों के संबंध में चर्चा की एवं कलेक्टर विजयापुर द्वारा बताया गया कि झाबुआ कलेक्टर के पत्र के अनुक्रम में तहसील इन्डी के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जांच कर ली गई है। कुल 49 श्रमिक कार्यरत हैं एवं कोई भी बंधक श्रमिक होना नहीं पाया गया। श्रमिक अपनी स्वेच्छा से कार्य कर रहे हैं एवं उन्हें पूर्ण आजादी है। इसके उपरान्त कलेक्टर से निवेदन किया कि हमें मौका स्थान तक ले जाया जाए। इसके उपरान्त कलेक्टर बिजयापुर द्वारा एसडीएम इन्डी को निर्देश दिया कि मध्यप्रदेश से आए दल को मौके तक ले जाए, जिसके उपरान्त दल भी मौके पर गया एवं पाया कि 49 मजदूर कार्यरत है एवं बंधक जैसी स्थिति नहीं है एवं श्रमिकों से चर्चा की गई कि वे अपने निवास स्थान जाना चाहते हैं।

इसमें 65 श्रमिकों की सूचना थी, किन्तु वहां झाबुआ जिले के वहां पर 49 ही श्रमिक थे एवं 29 श्रमिक महाराष्ट्र के थे। इस तरह कुल 78 श्रमिकों उनके द्वारा भी यहां से आने का निवेदन किया गया। जिला प्रशासन बिजयापुर द्वारा कलेक्टर झाबुआ से चर्चा अनुसार इस दल को पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। श्रमविभाग बिजयापुर द्वारा श्रमिकों का बकाया वेतन का भी भुगतान करवाया गया एवं श्रमिकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने हेतु वाहन की व्यवस्था भी की गई।

झाबुआ से गए दल में शामिल श्रम निरीक्षक संजय बघेल, सब इस्पेक्टर सुशील पाठक, महिला हेड कान्स्टेबल रेखा बारिया, आरक्षक अर्जुन कटारा 10 दिसंबर की रात्रि में श्रमिकों के साथ झाबुआ के लिए रवाना हुए। महाराष्ट्र राज्य में कार्यरत 29 श्रमिकों द्वारा भी अपने घर जाने की इच्छा जाहिर की गई। जिसके उपरान्त उन्हें भी बिजयापुर श्रमिकों के साथ झाबुआ तक दल द्वारा लाया जा रहा है। श्रमिकों के भोजन, पानी आदि सभी व्यवस्था दल के द्वारा की गई। जिसमें रात्रि को भोजन व्यवस्था सोलापुर में करवाया गया। शनिवार को दिन का भोजन धुले (महाराष्ट्र) में करवाया गया। सभी श्रमिक झाबुआ में आज देश रात्रि पहुंच जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शिवपुरीः लोक अदालत में पहुंचे बिजली कंपनी के इंजीनियर को लोगों ने पीटा

Sun Dec 12 , 2021
शिवपुरी। लोक अदालत (Shivpuri Lok Adalat) में जहां सैकड़ों लोग अपने पुराने विवाद खत्म करने के लिए जाते हैं, वहीं शनिवार को जिले में बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के रवैये से नाराज उपभोक्ताओं ने इंजीनियर की जमकर पिटाई (People beat engineer power company) कर दी। लोगों ने एई रंजीत भदौरिया को लात-घूसों से […]