बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 798 नये मामले, 50 लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश से कोरोना (Corona from Madhya Pradesh) को लेकर बड़ी राहत भरी खबर है। यहां रोजाना कोरोना संक्रमण (corona infection) के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले सैकड़ा में आ गये हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 798 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 50 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 83 हजार, 743 और मृतकों की संख्या 8257 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी।
नये मामलों में इंदौर- 246, भोपाल- 176, ग्वालियर- 14, जबलपुर- 64, उज्जैन- 09, सागर- 18, खरगौन- 15, रतलाम- 14, रीवा- 11, बैतूल- 12, विदिशा- 10, धार- 08, सतना- 07, नरसिंहपुर- 08, होशंगाबाद- 06, बड़वानी- 02, शिवपुरी- 02, कटनी- 01, शहडोल- 04, बालाघाट- 11, झाबुआ- 00, सीहोर- 03, छिंदवाड़ा- 05, राजगढ़- 09, रायसेन- 11, मुरैना- 06, नीमच- 09, मंदसौर- 06, देवास- 05, दमोह- 12, शाजापुर- 06, छतरपुर- 00, अनूपपुर- 09, सिंगरौली- 04, सिवनी- 08, सीधी- 08, टीकमगढ़- 08, दतिया-05, गुना- 03, खंडवा- 02, पन्ना- 04, उमरिया-06, हरदा- 05, मंडला- 01, अलिराजपुर- 00, डिंडौरी-04, अशोकनगर-04, श्योपुर- 02, भिंड- 05, बुरहानपुर- 01, आगरमालवा- 05, निवाड़ी- 04 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के 49 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।  छतरपुर, झाबुआ और अलिराजपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के एक भी पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए है।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 79,917 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 798 पॉजिटिव और 79,119 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 137 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.9 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढकऱ 07,83, 743 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 151049, भोपाल- 121643, ग्वालियर- 52954, जबलपुर- 50089, उज्जैन- 18770, सागर- 16453, खरगौन- 13836, रतलाम- 17704, रीवा- 16350, बैतूल- 12728, विदिशा- 11849, धार- 12456, सतना- 11923, नरसिंहपुर- 11163, बड़वानी- 8313, होशंगाबाद- 10585, शिवपुरी- 12359, कटनी- 9350, बालाघाट- 9044, शहडोल- 10057, छिंदवाड़ा- 6672, झाबुआ- 7666, सिहोर- 10095, राजगढ़- 8553, रायसेन- 9148, नीमच- 7877, मुरैना- 8207, मंदसौर- 8586, देवास- 7703, शाजापुर- 6294, दमोह- 8048, छतरपुर- 7575, अनूपपुर- 9177, सिवनी- 6725, सिंगरौली- 8773, सीधी- 9198, टीकमगढ़- 6848, दतिया- 6915, खंडवा- 4032, गुना- 5107, पन्ना- 7253, उमरिया- 6264, हरदा- 4993, मंडला- 5176, अलिराजपुर- 3495, डिंडौरी- 4598, अशोकनगर- 3635, श्योपुर- 3976, भिंड- 2989, बुरहानपुर- 2558, आगरमालवा- 3273, निवाड़ी- 3659 मरीज शामिल हैं।
राज्य में आज कोरोना से 50 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, बैतूल, सतना, विदिशा, सीहोर, राजगढ़ और आगरमालवा में दो, भोपाल और रीवा में चार, जबलपुर, मुरैना और दमोह में तीन, सागर में आठ, ग्वालियर, खरगौन, धार, सिंगरौली, बड़वानी, देवास, टीकमगढ़, उमरिया, हरदा, श्योपुर और निवाड़ी जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढकऱ 8257 हो गई है।      
मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1351, भोपाल- 945, ग्वालियर- 593, जबलपुर- 620, उज्जैन- 171, सागर- 297, खरगौन- 223, रतलाम- 308, रीवा- 125, बैतूल- 209, विदिशा- 217, धार- 126, सतना- 117, नरसिंहपुर- 80, बड़वानी- 85, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 115, कटनी- 109, बालाघाट- 64, शहडोल- 117, छिंदवाड़ा- 120, झाबुआ- 53, सिहोर- 52, राजगढ़- 120, रायसेन- 187, नीमच- 84, मुरैना- 84, मंदसौर- 84, देवास- 49, शाजापुर- 54, दमोह- 171, छतरपुर- 91, अनूपपुर- 81, सिवनी- 28, सिंगरौली- 77, सीधी- 87, टीकमगढ़- 107, दतिया- 77, खंडवा- 94, गुना- 44, पन्ना- 57, उमरिया- 58, हरदा- 92, मंडला- 17, अलिराजपुर- 47, डिंडौरी- 28, अशोकनगर- 31, श्योपुर- 63, भिंड- 29, बुरहानपुर- 38, आगरमालवा- 38, निवाड़ी- 46 व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,62,597 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 2045 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 12889 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे थे। हालांकि अब सक्रिय मामलों में भी धीरे धीरे कमी देखने को मिल रही है। 

 

Share:

Next Post

औषधीय खेती करने के लिए यह है सही समय 

Sat Jun 5 , 2021
भोपाल। औषधीय पौधों की खेती (cultivation of medicinal plants) में किसानों की रुचि अब बढ़ने लगी है। यही कारण है कि परम्‍परागत बीजों से हटकर कई आधुनिक किसान अब लाभ की खेती के रूप में औषधीय खेती की ओर तेजी से अग्रसर हुए हैं, जिसमें ‘अश्‍वगंधा’ की खेती भी एक अच्‍छे विकल्‍प रूप में किसानों […]