उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

Ujjain में मिले कोरोना के 83 नये मामले

उज्जैन। मप्र के उज्जैन (Ujjain) जिले में भी कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। अब यहां कोरोना के 83 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 5947 हो गई है।


 उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल ने शुक्रवार को बताया कि जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 1371 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 83 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इनमें 82 मरीज उज्जैन के रहने वाले हैं, जबकि एक (Corona) मरीज तराना का है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5947 हो गई है। हालांकि, बीते 24 घंटों में यहां 21 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक उज्जैन में 5374 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 465 है, जिनका उपचार जारी है। वहीं, जिले में अभी तक कोरोना से 108 लोगों की मृत्यु हुई है।
Share:

Next Post

31 मार्च तक सभी रजिस्ट्रार कार्यालय प्रात: 8.30 बजे से खुलेंगे

Fri Mar 26 , 2021
आज से ही विभाग ने सुविधा दी… कोरोना वायरस के संक्रमण के बावजूद 1200 करोड़ का राजस्व भी अब तक प्राप्त इन्दौर। वित्तीय माह (Financial Month) मार्च को देखते हुए शहर के चारों रजिस्ट्रार कार्यालय (Registrar’s Office) अब 31 मार्च तक प्रात: 8.30 बजे से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। आज से ही यह […]