देश

राजस्थान के 18 जिलों में 83 नए पॉजिटिव, जयपुर जिला बढ़ा रहा चिंता

जयपुर। कोरोना रोगियों की बढ़ती तादाद के बीच जहां कई राज्य दोबारा अपने चिह्नित जिलों में लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रहे है। राजस्थान में जयपुर जिला भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता बढ़ा रहा है। वर्ष 2021 की शुरुआत से प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए संक्रमितों की संख्या जहां शून्य हो चुकी हैं, वहीं कई जिलों में मरीज लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में जयपुर जिले में अब भी नए मरीजों की संख्या प्रदेश में सर्वाधिक बनी हुई हैं। प्रदेश में सोमवार को 18 जिलों में 83 नए पॉजिटिव मिले। 
राहत यह रही कि 15 जिलों में नए पॉजिटिव की संख्या शून्य रही। जिन 18 जिलों में नए पॉजिटिव मिले, उनमें भी सर्वाधिक 25 मरीज जयपुर तथा 12 मरीज जोधपुर जिले में मिले हैं। राहत यह भी रही कि संक्रमण के कारण सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश के सभी 33 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई। जबकि, 122 मरीजों को संक्रमण से राहत मिल गई। इससे कोरोना के सक्रिय केस 1206 ही रह गए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़ तथा चूरू जिला संक्रमणमुक्त हो चुका है। इन तीनों जिलों में एक भी सक्रिय केस नहीं है। चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, चूरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही व टोंक जिलों में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। 
प्रदेश में अब 11 जिले कोरोनामुक्त होने की कतार में खड़े हैं। इन जिलों में सक्रिय केस इक्का-दुक्का ही बचे है। इन मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही ये जिले भी कोरोनामुक्त जिलों की सूची में शामिल हो जाएंगे। भरतपुर, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, पाली, प्रतापगढ़ व टोंक जिलों में कोरोना के सक्रिय केस इकलौती संख्या में आ गए हैं।
Share:

Next Post

पतंजलि की दवा कोरोनिल पर आईएमए ने उठाए सवाल 

Tue Feb 23 , 2021
नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद की कोरोना की दवा कोरोनिल पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सवाल उठाए हैं। सोमवार को इस मामले में आईएमए ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव के कोरोनिल को डीसीजीआई और डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलने के दावे पूरी तरह से झूठे हैं।  आईएमए ने सोमवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा कि […]