उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

Ujjain में मिले Corona के 85 नये मामले

उज्जैन। मप्र के उज्जैन (Ujjain) जिले में भी कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 85 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 6032 हो गई है। 


उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल (Dr. Mahavir Khandelwal, Chief Medical and Health Officer, Ujjain) ने शनिवार को बताया कि जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 1691 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 85 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इनमें 22 मरीज उज्जैन, 11 बडऩगर, 09 नागदा और एक-एक मरीज महिदपुर, खाचरौद व घटिया के  रहने वाले हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6032 हो गई है। हालांकि, बीते 24 घंटों में यहां 15 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक उज्जैन में 5389 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 534 है, जिनका उपचार जारी है। वहीं, जिले में अभी तक कोरोना से 109 लोगों की मृत्यु हुई है।
Share:

Next Post

इन्दौर के स्वच्छता मॉडल का डंका अब पूरे देश में बजेगा

Sat Mar 27 , 2021
174वें स्थान से नंबर वन बनना अद्भूत कार्य, भारत सरकार के सचिव हो गए गद-गद इन्दौर। स्वच्छता (Cleanliness) के मामले में इन्दौर (Indore) शहर ने जो चमत्कार (Miracle) दिखाया, उसके साक्षी भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के सचिव और अन्य आला अफसर बने। उन्होंने दिल खोलकर प्रशंसा की और कहा कि जहां इन्दौर पहले […]