क्राइम देश

दाल मिल फैक्ट्री में आग लगने से 9 करोड़ का नुकसान

जयपुर। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दाल मिल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन दमकल और पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री में करीब 9 करोड़ रुपये का नुकसान होना बताया गया है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।



थानाधिाकरी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि रोड नंबर-14 पुलिया के पास साबू सुपर एडिबल्स प्राईवेट लिमिटेड के नाम से मोहित साबू की दाल मिल फैक्ट्री है। रात करीब डेढ़ बजे अचानक फैक्ट्री से आग की लपटे उठने लगी। आग की भीषण लपटों को उठता देखकर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब आधा दर्जन दमकल व पानी के टैंकरों की मदद से दाल मिल से उठ रही गगनचुंभी आग की लपटों को काबू पाया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। दाल मिल मालिक मोहित साहू का कहना है कि आग से फैक्ट्री, मशीनरी के साथ ही भारी मात्रा में रखी दाले भी चपेट में आई। जिससे फैक्ट्री में करीब 9 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। एजेंसी

Share:

Next Post

बंद नाक की समस्‍या से ऐस पाएं छुटकारा, यह घरेलू उपाय होंगे फायदेमंद

Wed Feb 24 , 2021
दोस्‍तों सिर में दर्द, बदन दर्द, अच्छा महसूस न होने जैसी कई परेशानियां होती हैं। वैसेे ही नाक बंद (Closed nose) होने को साइनोसाइटिस और आम भाषा में इसे साइनस कहते हैं। सर्दी का मौसम आते ही नाक बंद (Closed nose) होने जैसी दिक्कत काफी लोगों को होती है, जिसकी वजह से फिर धीरे-धीरे लोग […]