img-fluid

NSUI नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को थमाए बेशर्म के फूल, मामला दर्ज

June 14, 2021

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (MP Jyotiraditya Scindia) को बेशर्म का फूल थमाने वाले NSUI नेताओं के खिलाफ ग्वालियर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ग्‍वालियर के गोला का मंदिर थाने में NSUI के चार नामजद और 6-7 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि शनिवार को एयरपोर्ट जाते समय ज्योतिरादित्य सिंधिया को NSUI कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते समय बेशर्म के फूल थमा दिए थे।



शनिवार को घटना का वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियों के आधार पर गोला का मंदिर पुलिस ने NSUI के राष्ट्रीय संयोजक सचिन द्विवेदी, जिला अध्यक्ष वंश महेश्वरी, यतेंद्र दोहरे और सचिन भदौरिया के साथ 6-7 अन्य लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में गोला का मंदिर थाना प्रभारी विनय शर्मा का कहना कि जिले में कलेक्टर ने ‘रूल ऑफ सिक्स’ का आदेश लागू कर रखा है। ऐसे में गोला का मंदिर इलाके में NSUI नेता सचिन सहित 10-12 लोग जुटे और नारेबाजी की। लॉकडाउन उल्लंघन के चलते सभी पर धारा 188 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।


बता दें कि सिंधिया ने अपना कार्यकर्ता समझकर अपनी कार रोकी थी इसी दौरान गोला का मंदिर चौराहे के पास कुछ युवाओं गाड़ी में बैठे सिंधिया के हाथों में पहले सूत की मालाएं दीं, उसके बाद एक ज्ञापननुमा कागज थमाया और उस पर बेशर्म के फूल रख दिए। NSUI नेता सचिन ने कहा कि जब लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे, तब सिंधिया नहीं आए कोरोना वायरस चला गया तो अब भोपाल से लेकर ग्वालियर-चंबल के दौरे पर आए है। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जब पता लगा कि ज्ञापननुमा कागज देने वाले NSUI के कार्यकर्ता हैं तो सिंधिया ने सूत की मालाएं लीं, ज्ञापननुमा कागज लिया, लेकिन बेशर्म के फूल लौटा दिए। सिंधिया ने सूत की मालाएं अपने सुरक्षाकर्मी को दे दीं, वहीं NSUI के पत्र को अपने पास रखा और फिर सिंधिया का काफिला एयरपोर्ट रवाना हुआ।

Share:

  • Brain food : तेज दिमाग और याददाशत बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड

    Mon Jun 14 , 2021
    डेस्‍क। हम में से कई लोग छोटी- छोटी चीजों को रखकर भूल जाते हैं. कई बार कुछ मिनटों पहले की बात भूल जाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है, इसके पीछे क्या कराण है. नहीं न, हालांकि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक लोग के खान-पान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved