img-fluid

एसिड पीने से महिला की मौत, वीडियो में एसिड पिलाने वालों के नाम बताए

June 28, 2022

घर में होने वाले झगड़े का जिम्मेदार मान रहे थे
इंदौर।   एक महिला (woman) की एसिड (acid) पीने के चलते मौत (death) हो गई। अस्पताल (hospital) में इलाज (treatment)  के दौरान उसका एक वीडियो (video) बनाया गया, जिसमें वह कुछ रिश्तेदारों पर जबरदस्ती एसिड पिलाने का आरोप लगा रही है। महिला शादी के बाद मायके में आकर रहने लगी थी। यह बात सामने आ रही है कि उसे मायके में होने वाले झगड़ों का जिम्मेदार माना जा रहा था।


बाणगंगा क्षेत्र (banganga area) के भवानी नगर (bhavani nagar) की रहने वाली संगीता पति मुकेश को एसिड (acid)  पीने के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई। इलाज के दौरान ऑक्सीजन मॉस्क निकालकर उसका वीडियो (video) बनाया गया तो बमुश्किल बोल पा रही थी। उससे पूछा जा रहा था कि किसने एसिड पिलाया तो उसने कुछ नाम बताए। हालांकि उसकी आवाज स्पष्ट नहीं सुनाई दे रही थी, लेकिन उसके भाई के बेटे शुभम का आरोप है कि परिवार में ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था, जिसकी जिम्मेदार बुआ संगीता को बताते हुए परिवार के ही लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए एसिड (acid) पिला दिया। पुुलिस वीडियो (video) की भी जांच कर रही है।

Share:

  • टेंडरों के लिए लेना पड़ी आयोग से अनुमति

    Tue Jun 28 , 2022
    साढ़े 6 करोड़ से टंकी निर्माण, यशवंत सागर से पानी लेने, वॉल्व बदलने, प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में जल प्रदाय सहित अन्य कार्यों की मिली मंजूरी इंदौर। प्राधिकरण (Authority) और निगम (Corporation) ने हालांकि चुनावी आचार संहिता (Electoral Code of Conduct) लगने से पहले विकास कार्यों के कई टेंडर (Tender) बुला लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved