विदेश

कनाडा की 70 साल की ‘दादी’ को दिल दे बैठा 35 साल का पाकिस्तानी लड़का, कर ली शादी

इस्‍लामाबाद (Islamabad)। वैसे तो कहते हैं कि प्‍यार (Lover) की कोई उम्र नहीं होती। कब किसे किससे प्‍यार हो जाए कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही हुआ एक पाकिस्तान (Pakistani) के 35 साल के एक लड़के के साथ, जिसने कनाडा (Kanada) की 70 साल की बुजुर्ग महिला से 2017 में शादी की। करीब 6 साल बाद दोनों की शादी के सोशल मीडिया पर चर्चे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की चर्चा हो रही है। कुछ यूजर्स ने इस ‘बेमेल’ शादी को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।

एक गाना बहुत फेमस है ‘ना उम्र की सीमा हो…’। इस गाने को सही साबित कर दिया है कि प्यार में उम्र नहीं देखी जाती। जी हां, 35 साल के पाकिस्तानी लड़के को कनाडा की 70 साल की ‘दादी’ से प्यार हो गया। खास बात यह है कि दोनों ने शादी भी रचा ली। यानी अपने से दोगुनी उम्र की म​हिला के साथ पाकिस्तानी लड़के ने ब्याह रचा लिया। इस पाकिस्तानी दूल्हे का नाम नईम शहजाद है और कनाडा की 70 साल की महिला का नाम मैरी है।



35 साल के नईम शहजाद ने अपने से दोगुनी उम्र की महिला यानी 70 साल की मैरी से शादी की है। मैरी कनाडा की रहने वाली हैं और दोनों के बीच अफेयर की शुरुआत फेसबुक पर हुई थी। हालांकि कुछ लोगों ने इस शादी को लेकर सवाल भी उठाए हैं । कुछ लोग नईम के इस कदम को वीजा हासिल करने से जोड़ रहे हैं, हालांकि नईम ने ऐसी बातों से साफ इनकार कर दिया है।

साल 2012 में हुई थी दोस्‍ती
पाकिस्‍तान के नईम ने बताया कि साल 2012 में दोनों की मुलाकात सोशला मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी। साल 2015 में मैरी ने नईम को प्रपोज किया था। इसके बाद अगस्त 2017 में दोनों का विवाह हुआ था। हालांकि नईम को वीजा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा और इस कारण दोनों कनाडा में एकसाथ नहीं रह सके। मैरी ने हाल ही में पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया और 6 महीने की अवधि तक नईम के साथ रहने का प्लान किया।

पेंशन पर गुजारा करती हैं मैरी
जब मैरी से नईम की मुलाकात हुई तो वह मानसिक रूप से परेशान था। मैरी ने इमोशनली और इकोनॉमिकली नईम को सपोर्ट किया। नईम के अनुसार मैरी की आयु काफी ज्यादा है और वह बहुत रईस नहीं है। छोटी सी पेंशन पर गुजारा करती है।

नईम ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उनके बीच उम्र का कितना अंतर है। नईम ने शादी के बाद उन पर लगें इन आरोंपों को खारिज किया है कि उसने कनाडा जाने के लिए दोगुनी उम्र की महिला से प्यार किया। नईम का कहना है कि वह डिप्रेशन में था और दूसरी मेंटल परेशानियों का सामना कर रहा था। उसने बताया कि तब मैरी ही थी जिसके साथ वह खुलकर बात कर सकता था। उन्‍होंने हर तरह से उसका समर्थन किया, जिसके बाद उसे नईम को मैरी से प्यार हो गया। उन्‍होंने बताया कि उनका घर भी सामान्य है और वे दोनों एक सामान्‍य जीवन जी रहे हैं।

Share:

Next Post

कांग्रेस ने शेयर की राहुल गांधी की नॉर्वे वाली क्लिप, बोले- ‘आरएसएस को संस्थानों पर कब्जा नहीं करने देंगे’

Fri Sep 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । नॉर्वे (Norway) के ओस्लो विश्वविद्यालय में एक संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि विपक्षी गुट भारत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को भारत (India) के संस्थानों पर कब्जा नहीं करने देगा और लोकतंत्र की हत्या को भी बर्दाश्त नहीं करेगा. दरअसल इस महीने […]