इंदौर न्यूज़ (Indore News)

25 हजार का दावा और 40 हजार महिलाओं को शामिल बता मिल गया प्रमाण-पत्र भी

इंदौर। बड़े जोर-शोर से स्टेडियम में साड़ी वॉकेथॉन का आयोजन किया गया, जो लेटलतीफी का शिकार भी हुआ। आयोजन में शामिल महिलाएं दोपहर ढाई-तीन बजे से ही स्टेडियम में आ गई थीं और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगभग 2 घंटे विलंब से पहुंचे। उन्हें पौने 6 बजे स्टेडियम आ जाना था। नतीजतन इंतजार करती महिलाओं के सब्र का बांध टूटा और वे वापस लौटने लगी तो गेट पर ताले लगा दिए।

इस आयोजन में 25 हजार महिलाओं के शामिल होने का दावा किया गया था। मगर मजे की बात यह है कि 40 हजार महिलाओं को शामिल बताकर वल्र्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज करने का प्रोविजनल प्रमाण-पत्र भी मुख्यमंत्री के हाथों दिलवा दिया। जब इस बारे में खादी ग्रामोद्योग के आयुक्त मोहित बुंदस से पूछा गया कि 40 हजार महिलाएं आयोजन में शामिल ही नहीं थीं, तो यह प्रमाण-पत्र कैसे मिल गया? इस पर उन्होंने दावा किया कि इतनी ही संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। वे इसके फोटो और वीडियो उपलब्ध करा देंगे। हालांकि जिस जगह स्टेडियम में यह आयोजन किया वहां पर 40 हजार महिलाएं एक साथ जुट जाए उतनी जगह उपलब्ध नहीं है। हालांकि मुख्यमंत्री ने भी विलंब से आने पर माफी मांगी।

Share:

Next Post

इंदौर एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी डिजिटल जांच

Fri Mar 8 , 2024
नहीं दिखाना होंगे पहचान के दस्तावेज, चेहरा ही होगा आधार इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देश के बड़े एयरपोर्ट की तरह जल्द ही डिजीटल जांच सुविधा शुरू होगी। इसकी मदद से यात्रियों की तीन स्तर पर पहचान और टिकट की जांच का समय आधे से भी कम हो जाएगा। एयरपोर्ट […]