इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खजराना, भंवरकुआं सहित चारों फ्लायओवर इसी साल हो जाएंगे तैयार

  • रात-दिन चल रहा है साइड पर काम, प्राधिकरण ने डबल डेकर का काम भी लव-कुश चौराहा पर करवाया शुरू

इंदौर। शहर को इस साल चार प्रमुख और व्यस्त चौराहों पर फ्लायओवरों की सौगात मिल जाएगी, क्योंकि इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए जा रहे इन फ्लायओवरों का काम रात-दिन तेज गति से चल रहा है। हालांकि भंवरकुआ चौराहा पर मंदिर की बाधा अभी कायम है। वहीं लवकुश चौराहा पर भी डबल डेकर का काम शुरू करवा दिया है, तो दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग ने बीआरटीएस कॉरिडोर पर भी सालों से लम्बित एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की तैयारी पूरी कर ली है। पिछले दिनों ही इसे हरी झंडी मिली है।


खजराना फ्लायओवर की एक लेन तो अगले दो माह में ही शुरू होने की उम्मीद है। इन फ्लायओवरों के निर्माण में जहां आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं नीचे कोई पिलर ना रहे इसलिए विशालकाय स्टील की गर्डर भी डाली जा रही है। खजराना चौराहा पर जो सिक्स लेन का फ्लायओवर बन रहा है उसकी एक भुजा मई अंत तक शुरू कर दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है, क्योंकि यह चौराहा भी अति व्यस्त हो गया है, जहां सुबह से रात तक वाहनों की काफी आवाजाही रहती है। हालांकि अभी फ्लायओवर निर्माण के चलते नागरिकों को परेशानी भी उठाना पड़ रही है। मगर जिस तरह बंगाली और पिपल्याहान फ्लायओवर बनने के बाद रिंग रोड का यातायात उस क्षेत्र में सुगम हो गया, उसी तरह खजराना का भी फ्लायओवर बनने के बाद आसान हो जाएगा।

Share:

Next Post

25 हजार का दावा और 40 हजार महिलाओं को शामिल बता मिल गया प्रमाण-पत्र भी

Fri Mar 8 , 2024
इंदौर। बड़े जोर-शोर से स्टेडियम में साड़ी वॉकेथॉन का आयोजन किया गया, जो लेटलतीफी का शिकार भी हुआ। आयोजन में शामिल महिलाएं दोपहर ढाई-तीन बजे से ही स्टेडियम में आ गई थीं और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगभग 2 घंटे विलंब से पहुंचे। उन्हें पौने 6 बजे स्टेडियम आ जाना था। नतीजतन इंतजार करती महिलाओं […]