जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

संतोषी प्राणी ही आध्यात्मिक प्राणी होता है

जबलपुर। भगवान को जब अनन्त ज्ञान प्रकट होता है तो केवलज्ञान के दस आतिशय भी होते है। इन अतिशयों के कारण चारो ओर सुभीक्षिता आ जाती है उनकी विशुद्ध वर्गणाओ से व्यक्ति संतुष्ट, सुखी, स्वस्थ्य हो जाता हैं सभी जीवों में संतोष के भाव आ जाते है। वर्तमान में तीर्थंकर तो नही है पंरतु जिनालयों में जाकर उनकी स्तुति आदि करके हम उस आत्मबल को जाग्रत कर सकते है। भक्त की भक्ति ही पाषाण को भगवान बना देती है जितनी अधिक भक्ति करेंगे उतने ही अधिक हमारे जीवन में अतिशय होगे। भक्ति करने से व्यक्ति मानसिक स्वस्थ होता है जिससे वह नीरोगी हो सकता है। भगवान अपने प्रभाव से प्रकृति, पर्यावरण और समाज में परिवर्तन लाते है जिससे एक स्वस्थ्य और सकारात्मक समाज का निर्माण होता है।

Share:

Next Post

शहर पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को डुमना में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Sun Sep 18 , 2022
जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति एवं अमर शहीद राजा शंकर शाह-रघुनाश शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल जबलपुर। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज सुबह भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा डुमना एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। डुमना एयरपोर्ट पर श्री धनखड़ की अगवानी राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य […]