चुनाव 2024 जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

जबलपुर के भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ झूमाझटकी

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur of Madhya Pradesh) के बीजेपी कार्यालय (BJP office) में उस वक्त हंगामा मच गया, जब विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे बीजेपी के कार्यकर्ता केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) के साथ झूमाझटकी कर दी। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने भूपेंद्र यादव के गनर के साथ भी मारपीट करते हुए पिस्टल छीनने की कोशिश की।

बता दें कि बीजेपी की 5वीं सूची जारी होते ही जबलपुर में हंगामा मच गया। जबलपुर उत्तर विधानसभा सीट (Jabalpur North Assembly Seat) पर अभिलाष पांडे को टिकट दिए जाने और शरद जैन को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में सैकड़ों बीजेपी प्रत्याशी जमा हो गए। जिस वक्त ये सारा हंगामा हुआ बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे, जिन्होंने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। इस दौरान भूपेंद्र यादव के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने झूमाझटकी की है और उनके गनर के साथ मारपीट भी की है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।


राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तनखा ने बीजेपी में टिकट एलान के बाद मचे इस घमासान को लेकर बीजेपी पर चुटकी ली है। उन्होंने बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ हुई झूमाझटकी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, जबलपुर में टिकट बंटवारे से भड़के बीजेपी कार्यकर्ता। यहां ये भी बता दें कि बीजेपी दफ्तर में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है।

Share:

Next Post

भारत के लोगों के लिए गूगल शुरू करने वाला है स्पेशल सर्विस, अब आसानी से मिलेगा लोन!

Sat Oct 21 , 2023
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल (Google) अब भारत के लोगों के लिए स्पेशल सर्विस (Special service for the people of India) शुरू करने जा रही है. ये सर्विस उसकी पॉपुलर पेमेंट ऐप ‘गूगल पे’ पर मिलेगी, जो पेटीएम और भारतपे जैसी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है. गूगल इसके […]