इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में रणजीत अष्टमी पर निकलने वाली झांकी में दिखेगी अयोध्या राम मंदिर की झलक

इंदौर। शहर में स्थित प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit HanumanTemple) पर हर वर्ष रणजीत अष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस साल रणजीत अष्टमी के मौके पर ४ जनवरी को विशाल प्रभातफेरी (Prabhatferi) निकाली जाएगी। चार दिनी आयोजन १ जनवरी से शुरू होगा। इस साल मंदिर प्रशासन की कोशिश है कि प्रभातफेरी में एक झांकी अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति (Replica of Ram Temple) की भी हो। इसके लिए मंदिर प्रशासन और भक्त मंडल जल्द ही रूपरेखा तैयार करेगा। इस साल भी प्रभातफेरी में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। रणजीत अष्टमी पर्व की शुरुआत १ जनवरी को कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के हाथों ध्वजारोहण से होगी। २ जनवरी को शाम ७ बजे दीपोत्सव के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में हजारों दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।


३ जनवरी को रथ में विराजित होने वाले विग्रह के साथ ही रक्षासूत्र सिद्ध किए जाएंगे। इस साल भी करीब सवा लाख रक्षासूत्र सिद्ध किए जाएंगे, जो ४ जनवरी को प्रभातफेरी के बाद भक्तों में नि:शुल्क बांटे जाएंगे। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि हर साल रणजीत अष्टमी पर निकलने वाली प्रभातफेरी का स्वरूप भव्य होता जा रहा है। इस साल भी लाखों लोगों के प्रभातफेरी में शामिल होने की संभावना है। पं. व्यास के मुताबिक इस साल के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। जो सोचा है उसे करने के लिए जल्द ही प्रशासन, पुलिस, भक्त मंडल और मंदिर प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी। चारों दिन के लिए मंदिर की भव्य सजावट की जा रही है। हजारों किलो फूलों से फूल बंगला भी सजाया जाएगा। प्रभातफेरी की व्यवस्था संभालने के लिए १२०० से ज्यादा भक्त लगेंगे, जिनमें हर उम्र के महिला-पुरुष शामिल होंगे।
राम मंदिर को समर्पित
चूंकि नए साल में अयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होना है, इसे देखते हुए रणजीत अष्टमी पर होने वाली सजावट भी इसी पर केंद्रित होगी। मंदिर प्रशासन और भक्त मंडल की कोशिश है कि इस साल निकलने वाली भव्य प्रभातफेरी में एक झांकी अयोध्या राम मंदिर को दिखाती हुई हो। ये गर्व का मौका है, इसलिए इस पर काम किया जा रहा है। बैठक में प्रभातफेरी के मार्ग पर भी चर्चा होगी।

Share:

Next Post

Birth Anniversary: दिलीप कुमार को वैसा काम नहीं मिला जैसा वो करना चाहते थे

Mon Dec 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार (Late Bollywood actor Dilip Kumar) की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी (101st birth anniversary) पर उनके करोड़ों चाहने वाले आज उन्हें याद कर रहे हैं। अपने दशकों लंबे करियर में दिलीप कुमार ने तमाम सुपरहिट फिल्में (superhit movies) दीं लेकिन वैसा काम नहीं मिला जैसा वो करना चाहते […]