उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर रैली निकाली और किया प्रदर्शन

उज्जैन। वेस्टर्न रेलवे एमप्लाइज यूनियन शाखा उज्जैन द्वारा कई महीनों से रेल्वे स्टेशन पर प्रदर्शन किया जा रहा है परंतु प्रदर्शन करने के बाद भी रेल प्रशासन मांगों को मान नहीं रहा है। एक बार फिर यूनियन ने रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर एस.एस.शर्मा के नेतृत्व में 15 सूत्री मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्लेटफार्म नंबर एक पर रैली भी निकाली गई। शर्मा ने बताया कि उज्जैन लाबी को खत्म करने की साजिश रची जा रही है और इंदौर लाबी भी बनाई जा रही है।


उज्जैन से लाबी ही खत्म हो गई तो यहां के सभी कर्मचारी परेशान हो जाएंगे। जब तक रेल प्रशासन द्वारा हमारी मंगो नहीं मानी जायगी तबतक हमारा धरना प्रदर्शन रेल प्रशासन के खिलाफ जारी रहेगा। इस मौके पर रवीन्द्र उपाध्याय, एस.के.यादव, प्रशांत पाठक, विनोद ढाका, प्रवीण जोशी, नरेंद्र सहगल, संतोष सूपेकर, आर.के.दीक्षित, आशुतोष परिहार, धर्मेन्द्र कुमार, रवि पवार, अनिल चौबे, कमलेश कुशवाहा, जी.पी.लकवाल, सुनील अंजने , सागर उद्घगिर , मो.शोएब, शरद रावत, राजेश राठौर, संदीप नागर, प्रणव वाट्रे, सत्येंद्र यादव, शैलेश मिश्रा, रेणुका पोद्दार, किरण शेख, भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए।

Share:

Next Post

केडी पैलेस पर अमावस्या का हुआ स्नान

Tue Mar 21 , 2023
बावन कुंड पर लगी भीड़-बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग आए रामघाट व अन्य घाटों पर भी भीड़-बड़ी संख्या में ग्रामीण आए महाकाल मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी उज्जैन। रामघाट से लेकर कालियादेह महल तक शिप्रा के घाटों पर आज सुबह से अमावस्या का स्नान हो रहा है। भूतड़ी […]