उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

केडी पैलेस पर अमावस्या का हुआ स्नान

  • बावन कुंड पर लगी भीड़-बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग आए
  • रामघाट व अन्य घाटों पर भी भीड़-बड़ी संख्या में ग्रामीण आए
  • महाकाल मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी

उज्जैन। रामघाट से लेकर कालियादेह महल तक शिप्रा के घाटों पर आज सुबह से अमावस्या का स्नान हो रहा है। भूतड़ी अमावस्या होने से आज बावन कुंड पर ऊपरी बाधा से पीडि़त लोगों को स्नान और पूजन कराने की भी परंपरा है। इसी के चलते वहाँ सुबह से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर आज सुबह से शिप्रा के विभिन्न घाटों पर हजारों की तादाद में लोग स्नान करने पहुँच रहे हैं। आज के दिन केडी पैलेस स्थित बावन कुंड पर मान्यता है कि यहाँ प्रेत बाधा से पीडि़त लोगों को अगर स्नान कराया जाता है तो उन्हें इस तरह की बाधाओं से मुक्ति मिलती है। बावन कुंड पर आज तड़के से ही बड़ी संख्या में लोग स्नान करने पहुँच गए। परिजन प्रेत बाधा पीडि़तों को पकड़कर कुंड तक स्नान के लिए लाते नजर आए। भीड़ को देखते हुए यहाँ सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।


बड़ी संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है। बावन कुंड पर हजारों लोगों की भीड़ को देखते हुए नदी में सुरक्षा के लिए तैराक दल तैनात किए गए हैं और बोट भी चलाई जा रही है। रामघाट पर भी लोग अमावस्या का स्नान करने पहुँच रहे हैं। सुबह से रामघाट सहित अन्य घाटों पर लोगों ने अमावस्या का स्नान किया और दान-पुण्य करते नजर आए। श्रद्धालुओं का कल शाम से ही आना शुरू हो गया था। शिप्रा स्नान के बाद लोगों ने महाकाल मंदिर, मंगलनाथ मंदिर सहित अन्य मदिरों में दर्शन किए। सुबह से महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई नजर आ रही थी।

भीड़ बढ़ते ही बढ़ा दिए दाम
रामघाट और महाकाल मंदिर के आसपास लगने वाली खाने-पीने की दुकानों पर अमावस्या की भीड़ के चलते खाने-पीने की वस्तुओं के दाम ज्यादा वसूले गए।

Share:

Next Post

कल से शुरू होगा संवत 2080

Tue Mar 21 , 2023
नवसंवत का नाम नल, राजा की कमान बुध के पास, शुक्र मंत्री भोपाल। 22 मार्च से हिन्दी पंचांग का नया विक्रम संवत 2080 शुरू हो रहा है। इस नव संवत् का नाम नल है। इस नए वर्ष के राजा बुध हैं और मंत्री शुक्र हैं। पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि बुध और शुक्र की […]