कल रात्रि में अज्ञात वाहन ने कुचला-मृतक नजरपुर का रहने वाला
उज्जैन। कल रक्षाबंधन के दिन राखी खरीदकर उज्जैन से अपने घर नजरपुर जा रहे युवक को कदवाली रोड पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। मृतक की पहचान भी मौके पर ही हो गई थी।
घटिया थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम 7 बजे के करीब कदवाली रोड पर अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की बाईक और मोबाईल से उसकी पहचान नजरपुर निवासी राजेन्द्र पिता बगदी राम उम्र 32 साल के रूप में हुई। सूचना मिलने पर उसके परिवारजन मौके पर आ गए थे। परिजनों ने मौके पर पहुँचकर बताया कि वह राखी खरीदने उज्जैन आया था और लौटते समय उसकी हादसे में मौत हो गई। घर पर उसकी बहन आई हुई थी और शाम को उसकी मौत की खबर मिली। पुलिस ने बताया कि आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Share:
आईआईटी खडग़पुर के सहयोग से पूरे प्रदेश में होगा काम 11 पैमानों पर लोगों से पूछे जाएंगे सवाल। प्रश्नावली तैयार। भोपाल। राज्य आनंद संस्थान जल्द ही मध्य प्रदेश के निवासियों के जीवन में खुशी के संदर्भ में आए बदलावों का पता लगाने के लिए खुशी का बेसलाइन सर्वेक्षण करने वाला है। यह सर्वे शहरी और […]
उज्जैन। सोमवार को आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हेलीपैड पर मुलाकात कर आयुष चिकित्सा शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉ. प्रकाश जोशी ने बताया कि प्रदेश के आयुष चिकित्सा शिक्षकों का वेतनमान प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के सभी संकायों के […]
उज्जैन। बडऩगर रोड स्थित नया उदासीन अखाड़े में सनातन धर्म परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें यह प्रस्ताव पारित किया गया कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए। संतों ने इस अवसर पर कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी भी दी। बैठक में संतों ने सरकार को चेतावनी दी कि आगामी लोकसभा चुनाव […]
विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ शुरु की शासन ने उज्जैन। मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ महीने ही बचे है। राजनीतिक पार्टियों की तैयारी के साथ निर्वाचन आयोग की भी तैयारी तेज हो गई है। इसी सिलसिले में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बुधवार को जिले की मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त प्रारूप का प्रकाशन […]