मनोरंजन

‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर बढ़ी आमिर की चिंता! बोले- मेरे साथ तो हमेशा ही ऐसा होता है


डेस्क। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में हैं। आमिर की यह फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म के जरिए आमिर खान पूरे चार साल बाद पर्दे पर लौट रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान आमिर खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और दर्शकों के बदलते मिजाज पर बातचीत की।

काफी कुछ बदल गया!
हाल ही में एक बातचीत के दौरान आमिर खान से पूछा गया कि ओटीटी कंटेंट की मौजूदगी में दर्शकों का माइंडसेट काफी बदला है। अब जब उनकी फिल्म रिलीज होने जा रही है तो क्या उन्हें इस बात की कोई चिंता सता रही है? इस पर आमिर खान ने कहा, ‘बिल्कुल। मेरा मतलब है कि मैं इस बदलाव को लेकर हमेशा ही चिंतित रहता हूं, क्योंकि हमेशा से ही मेरी फिल्में करीब चार साल के अंतर के बाद ही आती हैं। इन चार सालों में काफी कुछ बदल जाता है। मेरी जब अगली फिल्म रिलीज होगी, तब पता नहीं क्या होगा? चार साल में ट्रेंड हमेशा बदलता ही है और मेरी फिल्म के साथ यह हमेशा होता है। मुझे इससे गुजरना पड़ता है।’ आमिर ने आगे कहा कि ओटीटी के आने के बाद दर्शकों को बेहतर कंटेंट मिला है।


‘अच्छे कंटेंट को ही मिलती है तारीफ’
आमिर खान ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि दर्शक अब पहले से कहीं ज्यादा सतर्क हो गए हैं। वे बेहतर चीजों की तारीफ करते हैं और खराब चीज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते। अगर कोई स्क्रिप्ट कमजोर है तो वे तुरंत दूसरे कंटेंट का रुख कर लेते हैं। ओटीटी पर हर भाषा में अच्छा कंटेंट मौजूद है। मुझे लगता है कि इस मामले में दर्शकों में काफी बेहतर बदलाव हुआ है। आजकल ओटीटी पर भी फिल्में बहुत तेजी से आती हैं। मैंने अपनी फिल्मों के लिए हमेशा कम से कम छह महीने का अंतर रखने की कोशिश की है।

अक्षय कुमार से होगी भिड़ंत
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की भिड़ंत अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ से होने जा रही है। अक्षय कुमार की यह फिल्म भी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

Share:

Next Post

मटकी फोड़ में मुस्लिम युवाओं को शामिल करने का विरोध

Tue Aug 2 , 2022
संस्था सृजन के मटकी फोड़ में मुस्लिम युवाओं को भी किया है आमंत्रित इंदौर। संस्था सृजन के मटकीफोड़ आयोजन में मुस्लिम युवाओं को निमंत्रित करने के विरोध में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ शिकायत करने जा रही है। प्रकोष्ठ की ओर से कहा गया है कि हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए कमलेश खंडेलवाल की […]