भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रवि और पद्म योग में भोलेनाथ का अभिषेक

  • सावन के आखिरी सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल। पवित्र सावन माह का चौथा और आखिरी सोमवार आज है। अंतिम सोमवार पर शहर के शिव मंदिरों में खासी भीड़ उमड़ी है। आज सुबह से देर रात तक भोले की भक्ति का उल्लास छाया रहेगा। मंदिरों में झांकियां सजाई गई हंै। सावन के अंतिम सोमवार पर आज श्रावण शुक्ल एकादशी तिथि है, साथ ही इस दिन रवि योग का संयोग भी बन रहा है। रवि योग पूजा, उपाय, खरीदी आदि कामों के लिए बहुत ही खास माना गया है। इस शुभ संयोग में सावन के अंतिम सोमवार को भगवान शिव और विष्णु की पूजा से हर मनोकामना पूरी हो सकती है, साथ ही इस दिन पद्म नाम का एक अन्य शुभ योग भी बन रहा है।


रवि और पद्म योग में राजधानी में श्री बड़वाले महादेव, गुफा मंदिर, श्री मुक्तेश्वर महाराज मंदिर छोला, श्री पिपलेश्वर मंदिर कोटरा गांव, मां पहाड़ा वाली मंदिर कोलार नयापुरा, श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोविंदपुरा, शाहपुरा शिव मंदिर सहित शहर के सभी शिवालयों में सुबह से शिवजी के अभिषेक शुरू हो गए हैं। सुबह छह बजे से शिवालयों में बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई देने लगे।

रवि योग व पुत्रदा एकादशी का संयोग
आज पुत्रदा एकादशी का संयोग बन रहा है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाता है। ऐसे में एकादशी व सोमवार व्रत होने से इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है। ज्योतिष शास्त्र में रवि योग को शुभ व मांगलिक कार्यों के लिए अति उत्तम माना गया है। आज सुबह 05 बजकर 46 मिनट से दोपहर 02 बजकर 37 मिनट तक रवि योग रहेगा। सावन मास की समाप्ति 12 अगस्त को होगी।

Share:

Next Post

केन बेतवा लिंक परियोजना में बरियापुर में नया बांध बनाने का प्रस्ताव

Mon Aug 8 , 2022
115 साल पुराने बांध व नहरों को नए सिरे से बनाकर बढ़ेगी जलभराव व सिंचाई क्षमता भोपाल। केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत छतरपुर के बरियारपुर बांध से निकली नहरों व पुराने बांध का कायाकल्प होगा। इस पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। ढोढऩ […]