आचंलिक

भर्ती नियम 2004 समाप्त कर शासन में संविलियन करें

नागदा। इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलेटेक्निक कॉलेज उज्जैन के भर्ती नियम 2004 से जुड़े मुद्दों को लेकर मप्र तकनीकी शिक्षक संघ के बैनर तले नियुक्त स्वशासी शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल सांसद अनिल फिरोजिया से मिला। शिक्षकों ने सांसद से मिलकर भर्ती नियम 2004 को समाप्त कर स्वशासी शिक्षकों शासन में संविलियन करने की मांग की। इस संबंध में ज्ञापन भी सांसद को सौंपा गया। सांसद ने सहयोग का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में पॉलेटेक्निक व इंजीनियरिंग संस्था से डॉ. लोकेंद्रसिंह ठाकुर, डॉ. जगजीतसिंह यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, जयेंद्र डावर, आरएस डावर, थॉमस मेडा, मदन सोलंकी, एआर निगवाल आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

सहारा निवेशकों ने रैली निकाल कर दिया ज्ञापन

Sat Mar 4 , 2023
नागदा। गुरूवार को सहारा के निवेशक होकर कांग्रेस नेता चेतन यादव के साथ रैली के रूप में नारे लगाते हुए थाने पर पहुंचे। यहां पर निवेशकों ने नारेबाजी के साथ आवेदन भी थाना प्रभारी को दिए गए। थाना प्रभारी ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।गुरुवार को किरण टॉकीज चौराहे से एकजुट होकर रैली […]