देश

अबू बकर ने अब तक 10 हजार से ज्यादा धर्मांतरण कराए

पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया
गुजरात से छठा आरोपी गिरफ्तार
कानपुर।  यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में हुए धर्मांतरण के मामले में यूपी (UP)  और गुजरात (Gujarat) की संयुक्त एटीएस टीम ने प्रमुख आरोपी मौलाना उमर गौतम (Umar Gautam) के सबसे बड़े मददगार सलाउद्दीन को देर रात गुजरात (Gujarat) के वडोदरा से धरदबोचा। सलाउद्दीन और उमर गौतम के बीच फंडिंग का सीधा कनेक्शन सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों राहुल, भोला और इरफान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा उमर गौतम एवं जहांगीर की पुलिस रिमांड को कोर्ट ने और 3 दिन के लिए बढ़ा दिया है।


धर्मांतरण का मुद्दा अब काफी गर्माता जा रहा है। धर्मांतरण के मामले के तार कनाडा और कतर के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) से भी जुड़े पाए जाने के बाद खुफिया एजेंसियों ने मामले की जांच और तेज कर दी है। सूत्रों से खुलासा हुआ है कि यूपी (UP)  में अवैध धर्मांतरण का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड (Mastermind) अबू बकर ( Abu Bakr) है। बताया गया है कि अबू बकर अब तक तकरीबन 10 हजार से ज्यादा लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करवा चुका है। इसके साथ ही अबू बकर ने मूलचंद नामक एक व्यक्ति का धर्मांतरण कराकर उसे पाकिस्तान (Pakistan) भी भेजा था, जहां से वह आतंकी ट्रेनिंग लेकर भारत आया था। खुफिया एजेंसियां अब इस मामले की तह तक जांच करने में जुट गई हैं।

Share:

Next Post

कोरोना महामारी ने 67 मासूमों से छीन लिए माता-पिता, 651 बच्चों ने मां तो 1311 ने पिता को खोया

Thu Jul 1 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना काल हम सभी के लिए बेहद मुश्किल भरा साबित हुआ है। लेकिन उन बच्चों की तो पूरी दुनिया ही उजड़ गई है, जिन्होंने इस बुरे वक्त में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है। दिल्ली में अब तक 67 ऐसे बच्चे सामने आ चुके हैं, जिन्होंने कोरोना संकट में अपने सिर से […]